Hindi Newsऑटो न्यूज़Actor Ranbir Kapoor brings home the Bentley Continental GT worth over Rs 6 crore check all details here

मशहूर अभिनेता रणबीर कपूर ने खरीदी ये लग्जरी कार, कीमत ₹6 करोड़ से भी ज्यादा; ऑटो पार्किंग जैसे कई गजब फीचर्स से लैस

मशहूर अभिनेता रणबीर कपूर को हाल ही में मुंबई की सड़कों पर बेंटले कॉन्टिनेंटल GT चलाते हुए देखा गया है। इस कार की कीमत 6 करोड़ से भी ज्यादा है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तानThu, 4 April 2024 04:25 PM
share Share

रणबीर कपूर के लिए उनकी फिल्म एनिमल काफी सफल फिल्म साबित हुई। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की। एनिमल ने पिछले साल रिलीज हुई अधिकांश फिल्मों के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया। लेकिन, अब रणबीर कपूर अपनी नई लग्जरी कार को लेकर चर्चे में हैं। अभिनेता को हाल ही में मुंबई की सड़कों पर अपनी नई कार बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी को चलाते हुए देखा गया। बेंटले कॉन्टिनेंटल GT एक डुअल-डोर, 4-सीटर ब्रिटिश ग्रैंड टूरर है और इसकी कीमत 6 करोड़ (ऑन-रोड, मुंबई) से ज्यादा है।

ये भी पढ़ें:बलेनो पर मिल रहा कैश+एक्सचेंज+कॉर्पोरेट डिस्काउंट; जानिए कितने रुपए बचेंगे

पिछले साल अगस्त में नई जेनरेशन की रेंज रोवर खरीदने के बाद एक साल से भी कम समय में कपूर की यह दूसरी लक्जरी कार है। जैसा कि उनके गैराज से पता चलता है, अभिनेता को ब्रिटिश कारों का बड़ा शौक है। रणबीर कपूर रोजाना इस्तेमाल के लिए रेंज रोवर एसयूवी से चलते हैं।

ट्विन हेडलैंप डिजाइन

कपूर की बेंटले कॉन्टिनेंटल GT ब्लू सैफायर जैसी शानदार डिजाइन में तैयार की गई है। बेंटले CGT में एक ऑप्शन पैक है और आप जितने अधिक बॉक्स टिक करेंगे, यह आपकी जेब पर उतना ही भारी पड़ेगा। डुअल डोर वाली ये कार अपने ट्विन हेडलैंप डिजाइन के साथ आती है, जो पिछले कुछ सालों में डेवलप हुई है, जबकि पीछे की तरफ ज्वेल-थीम वाली एलईडी टेललाइट्स हैं।

फीचर्स क्या मिलते हैं?

केबिन पुरानी दुनिया के आकर्षण और नए जमाने की टेक्नोलॉजी का मिश्रण है। ब्रिटिश ऑटोमेकर ने केबिन के चारों ओर लेदर के अल्होस्ट्री का यूज किया है, जिससे इसमें काफी लग्जरी फील आता है। कार में इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल सीट्स और 16-चैनल, 1,550-वाट बैंग और ओल्फसेन सराउंड साउंड सिस्टम के साथ भी आती है।

ऑटो पार्किंग जैसे फीचर्स

कार में ऑप्शनल बेंटले रोटेटिंग डिस्प्ले भी मिलता है, जो आपको इंस्ट्रूमेंट कंसोल को कस्टमाइज करने की परमिशन देता है, जबकि ऐप्पल कारप्ले के साथ एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। इसके अलावा यूएसबी-C चार्जिंग पॉइंट, एक वाई-फाई हॉटस्पॉट और ऐप के जरिए रिमोट एक्सेस मिलता है। कॉन्टिनेंटल जीटी में एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिटेक्शन, ऑटोनॉमस पार्किंग, नाइट विजन कैमरा, पार्क असिस्ट और भी बहुत कुछ मिलता है।

इंजन पावरट्रेन

ग्रैंड टूरर को पावर 4.0-लीटर V8 इंजन से मिलता है, जो 542 bhp की पावर और 770 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह मॉडल 318 किमी. प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ 4 सेकेंड में 0-100 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। एक टूरर होने के नाते बेंटले CGT को लंबे समय तक हाई-स्पीड ड्राइविंग के लिए डिजाइन किया गया है और इसका उद्देश्य इसमें बैठे लोगों को कंफर्ट प्रदान करना है।

ये भी पढ़ें:एकदम नई SUV चाहिए तो 29 अप्रैल का कर लो इंतजार, महिंद्रा ने दिखाई XUV3X0 की झलक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें