Hindi Newsऑटो न्यूज़honda activa electric including two new electric scooters are going to enter the market

बजट का रखिए इंतजाम, मार्केट में होने जा रही 2 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की एंट्री; जानिए पूरी डिटेल्स

होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक की बुकिंग और डिलीवरी मार्च 2025 से शुरू हो सकती है। ग्राहकों को एक्टिवा इलेक्ट्रिक में सभी मॉडर्न फैसिलिटी के साथ बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस और शानदार ड्राइविंग रेंज भी मिलेगा।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 22 Sep 2024 10:12 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों में लगातार इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। अगर आप भी निकट भविष्य में नई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। बता दें कि भारतीय ग्राहकों के बीच मौजूदा समय में ओला S1 प्रो, बजाज चेतक, टीवीएस आइक्यूब, ओला S1X और एथर 450X जैसे मॉडल जबरदस्त पॉपुलर हैं। अब मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती डिमांड को देखते हुए होंडा और सुजुकी जैसी दिग्गज कंपनियां आने वाले दिनों में भारतीय मार्केट में अपने नए मॉडल को लॉन्च करने जा रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि भारतीय ग्राहक अपकमिंग होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक और सुजुकी इलेक्ट्रिक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आइए जानते हैं दोनों ही अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:धमाकेदार एंट्री की तैयारी कर रही रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650, सामने आई नई डिटेल्स

Honda Activa Electric

भारतीय ग्राहक निकट भविष्य में मार्केट में होंडा एक्टिवा के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को देख सकते हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक पर कई सालों से काम चल रहा है और अब यह वैलिडेशन के लास्ट स्टेज में है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक की बुकिंग और डिलीवरी मार्च 2025 से शुरू हो सकती है। ग्राहकों को होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक में सभी मॉडर्न फैसिलिटी के साथ बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस और शानदार ड्राइविंग रेंज भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें:हीरो लाने जा रही रॉयल एनफील्ड हिमालयन के टक्कर की ये सस्ती बाइक, मिलेंगे ये फीचर

Suzuki Electric

बता दें कि मार्केट में होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक से पहले सुजुकी इलेक्ट्रिक को लॉन्च किया जा सकता है। जबकि अपकमिंग सुजुकी इलेक्ट्रिक का कोडनेम XF091 होगा जो भारत में कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक पेशकश होगी। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सुजुकी इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोडक्शन आने वाले महीनो में शुरू होने की संभावना है जबकि अगले साल यानी 2025 में यह मार्केट में लॉन्च हो सकती है। बता दें कि कंपनी सुजुकी इलेक्ट्रिक के लिए 25,000 यूनिट की सालाना बिक्री का अनुमान लगा रही है।

(फोटो क्रेडिट- ‘X’)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें