हीरो लाने जा रही रॉयल एनफील्ड हिमालयन के टक्कर की ये धाकड़ बाइक, ब्लूटूथ, नेविगेशन जैसे कई गजब फीचर्स से होगी लैस
आने वाले कुछ दिनों में हीरो कंपनी रॉयल एनफील्ड हिमालयन को टक्कर देने वाली एक किफायती बाइक लॉन्च कर सकती है। यह बिग साइज हीरो Xpulse Nहो सकती है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।
हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) कुछ समय से एक बिग XPulse पर काम कर रही है। अफवाह है कि कंपनी XPulse के 210cc और 421cc वैरिएंट की तैयार कर रही है, लेकिन दोपहिया दिग्गज ने अभी तक किसी तरह की पुष्टि नहीं की है। हाल ही में XPulse की तरह हीरो की एक नई बाइक को खारदुंग ला, लद्दाख के पास स्पॉट किया गया है, जिसे XPulse का बिग साइज मॉडल कहा जा रहा है। इसकी स्पाई इमेज भी सामने आई हैं। अपकमिंग मोटरसाइकिल को हाल ही में टेस्टिंग करते हुए देखा गया है। ये मोटरसाइकिल संभवतः हीरो (Hero) XPulse 210 है, जो आने वाले महीनों में बाजार में लॉन्च हो सकती है। उम्मीद है कि इसकी कीमत RE हिमालयन से काफी कम होगी। आइए इसकी डिटेल जानते हैं।
न्यू हीरो XPulse 210: क्या उम्मीद करें?
पूरी तरह से कवर किया गया हीरो (Hero) XPulse का टेस्टिंग म्यूल मॉडल पुराने मॉडल से बड़ा और भारी-भरकम दिखाई देता है। स्पाई शॉट्स में राउंड एलईडी हेडलैंप, एक छोटा वाइजर, थोड़ा बड़ा फ्यूल टैंक और स्लिम प्रजेंस है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी देखने को मिल सकती है। इसके साथ-साथ डुअल-चैनल एबीएस और कई राइडिंग मोड मिलने की उम्मीद है। कंपनी इसमें संभवतः ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर ऑफर कर सकती है।
पावरट्रेन के बारे में अभी तक कोई अपडेट नहीं है। उम्मीद है कि कंपनी बड़ी हीरो एक्सपल्स (Hero XPulse) में न्यू जेन करिज्मा XMR की तरह इसमें भी 210cc लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर मोटर का यूज करेगी। करिज्मा में लगा इंजन अभी 25.15bhp की पावर और 20.4 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा वैकल्पिक रूप से कंपनी इसके साथ Mavrick का 421cc सिंगल-सिलेंडर इंजन भी ऑफर कर सकती है।
चैतन्य हेलवाटकर द्वारा शेयर किए गए इंस्टा पोस्ट में बाइक का एक वीडियो दिखाई देता है, जिससे पता चलता है कि इसे टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स के साथ फोर्क गेटर्स और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप भी मिलता है। ऐसा लगता है कि बाइक 21-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर वायर-स्पोक व्हील्स, ट्यूब्ड टायर्स पर डिस्क ब्रेक के साथ आएगी। हीरो नए XPulse 210 पर रैली किट के साथ एक एडजेस्टेबल सस्पेंशन की पेशकश कर सकता है।
बाजार में हीरो (Hero) XPulse 210 पेश करने की योजना के बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल डिटेल नहीं आई है। XPulse 200 मॉडल को 2017 में पहली बार पेश किया गया था। ये बाइक EICMA 2024 में अपनी ग्लोबल शुरुआत कर सकती है। आने वाले हफ्तों में इसकी अधिक डिटेल्स सामने आ सकती हैं। (P.c- Chaitanya Helwatkar)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।