Hindi Newsऑटो न्यूज़Honda 125 Converted Rickshaw With 7 People Capacity Most Unusual Design

ये है मॉडिफाइड मोटरसाइकिल, इसके सामने कार भी फेल! 7 लोगों की सीटिंग और 40KM का माइलेज; खर्च बस इतना

  • सोशल मीडिया पर हर रोज कई ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं, तो आपको हंसाने का काम कर करते हैं। वहीं, कई वीडियो ऐसे होते हैं जिनमें लोगों की क्रिएटिविटी आपको सोचने पर मजबूत कर देते हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 31 Aug 2024 09:35 AM
share Share

सोशल मीडिया पर हर रोज कई ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं, तो आपको हंसाने का काम कर करते हैं। वहीं, कई वीडियो ऐसे होते हैं जिनमें लोगों की क्रिएटिविटी आपको सोचने पर मजबूत कर देते हैं। ऐसे ऐसा ही वीडियो इन दिनों लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। दरअसल, ये वीडियो एक रिक्शा या यूं कहा जाए कि छोटी सी कार का है, लेकिन ये दोनों में से कुछ भी नहीं है। बल्कि, ये एक मोटरसाइकिल है जिसे मॉडिफाई करके रिक्शा में कन्वर्ट किया गया है। खास बात ये है कि इसे देखने के बाद आप भी इसके फैन हो जाएंगे।

बाइक कन्वर्टेड रिक्शा की खास बातें

वीडियो के मुताबिक, इसमें जो रिक्शा या मिनी कार जैसा नजर आ रहा है उसे एक मोटरसाइकिल पर तैयार किया गया है। ये होंडा 125 मोटरसाइकिल है। दरअसल, मोटरसाइकिल के साथ एक कार या रिक्शा जैसी बॉडी को फिक्स किया गया है। इस बॉडी की खास बात ये है कि मोटरसाइकिल का फ्रंट और राइट साइड का कुछ हिस्सा ही नजर आता है। लेफ्ट साइड और बैक साइड इस बॉडी फ्रेम में पूरी तरह कवर हो गया। इसके डिजाइन में किसी कार की तरह बड़ी विंडशील्ड दी है। सामने की तरफ इसमें फॉग भी नजर आ रही हैं।

ये भी पढ़ें:आ गया गजब का स्टीकर, इसका QR कोड स्कैन करते ही खुल जाएगी कार की पूरी पोल!

बात करें इसकी सीटिंग कैपेसिटी की तो बाइक को रिक्शा में कन्वर्ट करने के बाद कुल 7 लोग इसमें एक साथ सफर कर पाएंगे। इसमें 1 बाइक चलाने वाला और 6 पैसेंजर्स शामिल रहेंगे। इसमें 2 पैसेंजर्स के लिए आगे की तरफ सीट दी हैं। वहीं, 4 पैसेंजर्स के लिए पीछे की तरफ आमने-सामने की तरफ सीट दी हैं। जबकि बाइक चलाने वाला व्यक्ति बाइक पर ही बैठेगा। इसमें पीछे की तरफ काफी स्पेस नजर आ रहा है। जिसमें सामन भी रखा जा सकता है। इसकी बॉडी पूरी तरह से वेंटीलेटड है। इसमें पीछे तरफ 2 विंडो मिल जाती हैं।

ये भी पढ़ें:KIA ने पेश किया फ्लेक्सिबल ओनरशिप प्लान, बिना खरीदे ही बन जाएंगे कार के मालिक

इस रिक्शा में एक एलॉय व्हील दिया गया है, जो पूरी बॉडी या यूं कहा जाए की सभी पैसेंजर का वजन आसानी से उठा लेता है। क्योंकि रिक्शा की फ्रेम मोटरसाइकिल से जुड़ी हुई है। ऐसे में मोटरसाइकिल के 2 व्हील और रिक्शा का एक व्हील मिलकर इसे बैलेंस कर लेते हैं। अब बात करें इसके खर्च की तो इसे बनवाने में लगभग 70 हजार रुपए का खर्च आता है। इतना ही नहीं, 7 लोगों को बैठाने के बाद भी इसका माइलेज 40Km तक निकलता है। यानी कम खर्च में ज्यादा लोग इससे मजेदार सफर कर पाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें