Hindi Newsऑटो न्यूज़New Skoda Kylaq All Variants Features and Brochure Revealed

टॉप से कम नहीं स्कोडा काइलक का बेस वैरिएंट, इसमें कितना कुछ मिलेगा; देखें सभी 4 ट्रिम की डिटेल

  • स्कोडा की सब 4-मीटर काइलक SUV की भारतीय बाजार में एंट्री हो चुकी है। ये पहला मौका है जब कंपनी ने भारतीय ग्राहकों के लिए प्राइस बैरियर को तोड़ दिया है। इसकी शुरुआती कीमत सिर्फ 7.89 लाख रुपए तय की गई है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 7 Nov 2024 12:28 PM
share Share

स्कोडा की सब 4-मीटर काइलक SUV (Skoda Kylaq) की भारतीय बाजार में एंट्री हो चुकी है। ये पहला मौका है जब कंपनी ने भारतीय ग्राहकों के लिए प्राइस बैरियर को तोड़ दिया है। इसकी शुरुआती कीमत सिर्फ 7.89 लाख रुपए तय की गई है। ये कंपनी की सबसे सस्ती SUV भी है। इस SUV को 4 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें क्लासिक, सिग्नेचर, सिग्नेचर+ और प्रेस्टीज शामिल हैं। स्कोडा काइलक के हर ट्रिम पर कुछ खास फीचर्स मिलने वाले हैं।

काइलक में फिलहाल सिर्फ सिंगल इंजन ऑप्शन भी मिलेगा। कंपनी ने इसमें 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया है, जो 115hp पावर जनरेट करता है। इसके मिड-स्पेक सिग्नेचर में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ऑप्शन नहीं मिलेगा। इसमें 6-स्पीड मैनुअल मिलेगा। स्कोडा का दावा है कि काइलक 0 से 100kph की स्पीड महज 10.5 सेकेंड में पकड़ सकती है।

ये भी पढ़ें:मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार से कल खत्म होगा सस्पेंस, कर लो खरीदने की तैयारी!

फिलहाल इसकी फ्यूल एफिशिएंसी के आंकड़ों से लेकर किसी भी वैरिएंट की डिटेल सामने नहीं आई है। इसकी डिटेल आने वाले दिनों में रिव्यू के साथ सामने आ जाएगी। भारतीय बाजार में काइलक का सीधा मुकाबला टाटा नेक्सन, महिंद्रा XUV 3XO, मारुति सुजुकी ब्रेजा, हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट जैसे मॉडल से होगा। चलिए इसके सभी वैरिएंट के फीचर्स के बारे में जानते हैं।

स्कोडा काइलक क्लासिक ट्रिम के फीचर्स
गियरबॉक्स ऑप्शन – 6MT
16-इंच स्टील व्हील
6 एयरबैग
सेंट्रल लॉकिंग
मैनुअल डे/नाइट IRVM
ISOFIX एंकर
सभी पैसेंजर्स के लिए थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट
सभी पैसेंजर्स के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट
ट्रैक्शन कंट्रोल
ऑटो इंजन स्टार्ट-स्टॉप
पावर विंडो
मैनुअल AC
रियर AC वेंट
डिजिटल MID के साथ एनालॉग डायल
फ्रंट सेंटर आर्म रेस्ट
12V चार्जिंग सॉकेट (फ्रंट)
टिल्ट स्टीयरिंग एडजस्ट
पावर्ड विंग मिरर
फैब्रिक सीट
4 स्पीकर
स्कोडा काइलक सिग्नेचर ट्रिम के फीचर्स
क्लासिक से ज्यादा फीचर्स
गियरबॉक्स ऑप्शन – 6MT
16-इंच एलॉय व्हील
टायर प्रेशर मॉनिटर
रियर डिफॉगर
डैश, डोर पैनल और सीट फैब्रिक पर डुअल-टोन फिनिश
5-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट
स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल
AC वेंट और डोर हैंडल पर क्रोम गार्निश
USB टाइप-C स्लॉट (सामने)
रियर पार्सल शेल्फ
2 ट्वीटर
स्कोडा काइलक सिग्नेचर+ ट्रिम के फीचर्स
सिग्नेचर से ज्यादा फीचर्स
गियरबॉक्स ऑप्शन – 6MT और 6AT
रियर सेंटर आर्म रेस्ट
10-इंच टचस्क्रीन
ऑटो AC
डिजिटल डायल
पावर फोल्डिंग विंग मिरर
क्रोम गार्निश के साथ लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग
क्रूज कंट्रोल
डैश इंसर्ट
पैडल शिफ्टर्स
स्कोडा काइलक प्रेस्टीज ट्रिम के फीचर्स
सिग्नेचर+ से ज्यादा फीचर्स
गियरबॉक्स ऑप्शन – 6MT और 6AT
17-इंच एलॉय
रियर वाइपर
ऑटो-डिमिंग IRVM
पावर्ड सनरूफ
वेंटिलेटिड सीटें
लेदर अपहोल्स्ट्री
पावर्ड फ्रंट सीटें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें