Hindi Newsऑटो न्यूज़Hero MotoCorp Sales 6.79 Lakh Units in October 2024

अक्टूबर में लोगों ने इस कंपनी के 6.79 लाख टू-व्हीलर्स खरीद डाले; ये बजाज, होंडा, सुजुकी या यामाहा नहीं

  • देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अक्टूबर 2024 में बिक्री में जबरदस्त ग्रोथ मिली। पिछले महीने फेस्टिव सीजन सीजन के दौरान शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में हीरो टू-व्हीलर्स की मजबूत मांग देखने को मिली।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 2 Nov 2024 01:15 PM
share Share

देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अक्टूबर 2024 में बिक्री में जबरदस्त ग्रोथ मिली। पिछले महीने फेस्टिव सीजन सीजन के दौरान शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में हीरो टू-व्हीलर्स की मजबूत मांग देखने को मिली। अक्टूबर 2024 में हीरो की बिक्री बढ़कर 6,79,091 यूनिट हो गई। यह अक्टूबर 2023 में बेची गई 5,74,930 यूनिट से 18.12% ज्यादा है। सितंबर 2024 में बेची गई 6,37,050 यूनिट से मासिक बिक्री में 6.60% की ग्रोथ रही। कंपनी की स्प्लेंडर, पैशन, डेस्टिनी और मेस्ट्रो जैसे मॉडलों में भारी ग्रोथ देखे को मिली।

पिछले महीने मोटरसाइकिल की बिक्री 6,35,787 यूनिट्स की बिक्री के साथ सबसे ज्यादा रही, जो कि पिछले साल की तुलना में 20.11% की ग्रोथ है। अक्टूबर 2023 में बेची गई 5,29,341 यूनिट्स से ज्यादा की बिक्री ने कुल बिक्री में 93.62% की हिस्सेदारी हासिल की। ​​मोटरसाइकिल की बिक्री में भी सितंबर 2024 में बेची गई 6,37,050 यूनिट्स से 6.60% की खास मंथली ग्रोथ देखने को मिली।

दूसरी तरफ, स्कूटर की बिक्री में पिछले महीने 5.01% की ईयरली गिरावट देखी गई, जो कि अक्टूबर 2023 में बेची गई 45,589 यूनिट्स से 43,304 यूनिट्स रह गई। हालांकि, सितंबर 2024 की 39,521 यूनिट्स की बिक्री की तुलना में मंथली सेल्स में 9.57% की वृद्धि हुई। कुल बिक्री में स्कूटर की हिस्सेदारी भी 6.20% से बढ़कर 6.38% मंथली हो गई।

ये भी पढ़ें:पेट्रोल, डीजल, EV... इस कंपनी के पास सभी तरह की कार, फिर भी सेल्स हो गई डाउन

अक्टूबर 2024 में घरेलू बिक्री 17.44% सालाना और 6.60% मासिक बढ़कर 6,57,403 यूनिट हो गई। अक्टूबर 2023 में 5,59,766 यूनिट और और सितंबर 2024 में 6,16,706 यूनिट बेची थीं। पिछले महीने एक्सपोर्ट में भी सुधार हुआ और यह 21,688 यूनिट हो गया। यह अक्टूबर 2023 में शिप की गई 15,164 यूनिट से 43.02% सालाना ग्रोथ को दिखाता है, जबकि सितंबर 2024 में 20,344 यूनिट एक्सपोर्ट की गई थीं।

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी साल-दर-साल (YTD) बिक्री में भी 11.66% सुधार किया है। FY25 अवधि में बिक्री बढ़कर कुल 37,33,931 यूनिट हो गई। यह FY24 की 33,44,030 यूनिट की तुलना में 3,89,901 यूनिट की ग्रोथ है।

ये भी पढ़ें:इस कंपनी ने भी भरा अक्टूबर में दम, सेल्स में हुआ 30% का इजाफा

मोटरसाइकिल की बिक्री FY24 अवधि में बेची गई 30,99,029 यूनिट की तुलना में 12.71% बढ़कर 34,92,877 यूनिट हो गई, जो 3,93,848 यूनिट की ग्रोथ को दिखाता है। हालांकि, स्कूटर को 1.61% की बिक्री में झटका लगा, जो FY25 अवधि में 2,41,054 यूनिट की बिक्री के साथ पिछले वर्ष की समान अवधि में बेची गई 2,45,001 यूनिट की तुलना में है। मोटरसाइकिल और स्कूटर की कुल बिक्री में 93.54% और 6.46% हिस्सेदारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें