Hindi Newsऑटो न्यूज़hero motocorp again became the best-selling two-wheeler company in october 2024

इस कंपनी की टू-व्हीलर पर जमकर टूटे ग्राहक, बीते महीने मिले करीब 6 लाख खरीददार; बिक्री में बनी नंबर-1

भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार टू-व्हीलर की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। अगर बीते महीने डॉमेस्टिक मार्केट में टू-व्हीलर बिक्री की बात करें तो एक बार फिर हीरो मोटोकॉर्प ने टॉप पोजीशन हासिल किया।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 10 Nov 2024 02:44 PM
share Share

भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार टू-व्हीलर की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। अगर बीते महीने डॉमेस्टिक मार्केट में टू-व्हीलर बिक्री की बात करें तो एक बार फिर हीरो मोटोकॉर्प ने टॉप पोजीशन हासिल किया। न्यूज वेबसाइट rushlane में छपी एक खबर के अनुसार, बीते महीने यानी अक्टूबर, 2024 में हीरो मोटोकॉर्प ने कुल 5,76,532 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी अक्टूबर, 2023 में हीरो मोटोकॉर्प की कुल 4,18,672 यूनिट टू-व्हीलर बिक्री हुई थी। बता दें कि इस दौरान सालाना आधार पर हीरो मोटोकॉर्प के टू-व्हीलर की बिक्री में 37.70 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। इस बिक्री के दम पर हीरो मोटोकॉर्प ने टू-व्हीलर सेगमेंट के 27.92 पर्सेंट मार्केट पर कब्जा कर लिया। आइए जानते हैं बीते महीने 10 सबसे ज्यादा टू-व्हीलर बेचने वाली कंपनी की बिक्री के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:पहली बार सनरूफ, 5-स्टार रेटिंग, माइलेज भी ज्यादा; कल लॉन्च होगी न्यू डिजायर

बिक्री में पांचवें नंबर पर रही सुजुकी

बिक्री कि लिस्ट में दूसरे नंबर पर होंडा रही। होंडा ने इस दौरान 37.32 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 5,54,249 यूनिट टू-व्हीलर की। जबकि तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टीवीएस रही। टीवीएस ने इस दौरान 39.46 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 3,51,950 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की। इसके अलावा, चौथे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में बजाज रही। बजाज ने इस दौरान 28.41 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 2,33,254 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की। जबकि पांचवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में सुजुकी रही। सुजुकी ने इस दौरान 32.49 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 1,06,362 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की।

ये भी पढ़ें:पैसों का रखिए इंतजाम, मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही किआ की 2 धांसू कार

करीब 75 पर्सेंट बढ़ गई ओला की बिक्री

दूसरी ओर छठे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में रॉयल एनफील्ड रही। रॉयल एनफील्ड ने इस दौरान 36.12 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 95,113 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की। जबकि सातवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में यामाहा रही। यामाहा ने इस दौरान 22.80 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 68,153 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की। इसके अलावा, बिक्री की इस लिस्ट में आठवें नंबर पर ओला रही। ओला ने इस दौरान 74.33 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 41,651 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की। जबकि 15,993 यूनिट टू-व्हीलर बिक्री के साथ नौवें नंबर पर एथर और 4,180 यूनिट टू-व्हीलर बिक्री के साथ दसवें नंबर पर जावा रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें