Hindi Newsऑटो न्यूज़here are best 6 petrol car options under rs 6 lakh

खरीदनी है नई पेट्रोल कार तो ये रहे 6 बेस्ट ऑप्शन, सबकी कीमत ₹6 लाख से कम; 25 km तक मिलता है माइलेज

मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 भारत की अब तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। बता दें कि कंपनी मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 में 24.39 किलोमीटर प्रति लीटर तक माइलेज देने का दावा करती है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 30 June 2024 08:34 PM
share Share
Follow Us on

अगर आप भी निकट भविष्य में अफॉर्डेबल कीमत वाली नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की है। बता दें कि भारतीय ग्राहकों के बीच पेट्रोल से चलने वाली कारों की डिमांड हमेशा से रही है। पेट्रोल से चलने वाली कारों में भारत में सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी, रेनॉल्ट और टाटा मोटर्स के मॉडल खूब पॉपुलर हैं। इस लिस्ट में देश की अब तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 भी शामिल है। आइए जानते हैं ऐसी ही 6 पेट्रोल से चलने वाली कारों के बारे में जिसकी कीमत 6 लाख रुपये से कम है।

Maruti Suzuki Alto K10

मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 भारत की अब तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। बता दें कि कंपनी मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 में 24.39 किलोमीटर प्रति लीटर तक माइलेज देने का दावा करती है। मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये है।

ये भी पढ़ें:58% ग्राहक खरीद रहे बजाज की ये बाइक, इसने अकेले हथिया ली आधी से ज्यादा मार्केट

Maruti Suzuki S-Presso

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो देश के साथ-साथ कंपनी की भी सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। कंपनी मारुति सुजुकी एस-प्रेसो में 24.12 किलोमीटर प्रति लीटर तक माइलेज देने का दावा करती है। बता दें कि भारत में मारुति सुजुकी एस-प्रेसो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.26 लाख रुपये है।

Renault Kwid

भारतीय ग्राहकों के बीच रेनॉल्ट क्विड एंट्री लेवल की सबसे पॉपुलर हैचबैक कारों में से एक है। बता दें कि कंपनी रेनॉल्ट क्विड में 21.7 किमी प्रति लीटर माइलेज देने का दावा करती है। रेनॉल्ट क्विड की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.69 लाख रुपये है।

ये भी पढ़ें:टीवीएस की आन-बान-शान बन गई ये स्कूटर, अपाचे, राइडर भी छूट गए पीछे

Maruti Suzuki Celerio

मारुति सुजुकी सिलेरियो कंपनी की पॉपुलर कारों में से एक है। कंपनी मारुति सुजुकी सिलेरियो में 25.24 किमी प्रति लीटर तक माइलेज देने का दावा करती है। बता दें कि मारुति सुजुकी सेलेरियो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.36 लाख रुपये है।

Maruti Suzuki WagonR

मारुति सुजुकी वैगनआर बीते कुछ सालों में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक रही है। कंपनी मारुति सुजुकी वैगनआर में 24.35 किलोमीटर प्रति लीटर तक माइलेज देने का दावा करती है। भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी वैगनआर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.54 लाख रुपये है।

ये भी पढ़ें:अगले महीने होगी 4 नए टू-व्हीलर की एंट्री, लॉन्च डेट भी कंफर्म

Tata Tiago

टाटा टियागो भारत में बिकने वाली सबसे सुरक्षित हैचबैक कारों में से एक है। कंपनी टाटा टियागो में 19.01 किमी प्रति लीटर तक माइलेज देने का दावा करती है। भारतीय मार्केट में टाटा टियागो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.64 लाख रुपये है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें