Hindi Newsऑटो न्यूज़four new two-wheelers will be launched in July

अगले महीने होगी 4 नए टू-व्हीलर की एंट्री, इसमें दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल भी शामिल; लॉन्च डेट भी कंफर्म

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 में पावरट्रेन के तौर पर 452cc का इंजन दिया जाएगा जो 40bhp की अधिकतम पॉवर और 40Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 30 June 2024 03:42 PM
share Share
Follow Us on

अगर आप अगले कुछ दिनों में नई मोटरसाइकिल या स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, अगले महीने यानी जुलाई, 2024 में कई दिग्गज कंपनियां अपनी नई स्कूटर और मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली हैं। इनमें दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल भी शामिल है। बता दें कि दुनिया की पहली सीएनजी से चलने वाली मोटरसाइकिल देशी दिग्गज टू-व्हीलर बनाने कंपनी बजाज है। इसके अलावा, इस लिस्ट में इलेक्ट्रिक स्कूटर भी शामिल है। आइए जानते हैं जुलाई महीने में लॉन्च होने वाले ऐसे ही 4 टू-व्हीलर के बारे में विस्तार से।

1. Royal Enfield Guerrilla 450

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 अगले महीने 17 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। इसका ऐलान खुद कंपनी के सीईओ बी गोविंदराजन किया है। बता दें कि रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 में पावरट्रेन के तौर पर 452cc का इंजन दिया जाएगा जो 40bhp की अधिकतम पॉवर और 40Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 को पहले भी कई बार भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

ये भी पढ़ें:17 साल बाद थम जाएगा इस धांसू कार का सफर, कंपनी में खुद किया ऐलान

2. BMW CE04

BMW भारत में CE 04 के साथ आधिकारिक तौर पर ई-स्कूटर सेगमेंट में कदम रख रही है। अपकमिंग स्कूटर में फुल LED लाइटिंग, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.2 इंच की TFT स्क्रीन, कीलेस ऑपरेशन, 3 राइड मोड, ABS, USB-C चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं। वहीं, ब्रेकिंग में आगे की तरफ डुअल डिस्क और पीछे की तरफ सिंगल यूनिट शामिल है। स्कूटर का बैटरी पैक 8.9kWh यूनिट है जिसे 15kW मोटर से जोड़ा गया है जो 130kms की रेंज देता है।

3. Hero Destini 125

हीरो मोटोकॉर्प अगले महीने अपडेटेड डेस्टिनी 125 लॉन्च करने के लिए तैयार है और नए मॉडल की कई तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं। तस्वीरों के माध्यम से हम देख सकते हैं कि सामने और साइड डिजाइन को ओवरहाल किया गया है और अब यह बहुत बेहतर दिखता है। कलर स्कीम भी डिजाइन के साथ-साथ इसे और अधिक अपमार्केट फील देती हैं।

ये भी पढ़ें:विराट कार कलेक्शन; अनुष्का के साथ सफर में कोहली ड्राइव करते हैं ये दमदार कार

4. Bajaj CNG bike

दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल 5 जुलाई को बजाज द्वारा लॉन्च की जाएगी। अब तक चूंकि मोटरसाइकिलों के मामले में यह एक बिल्कुल नई तकनीक है इसलिए बजाज इस उत्पाद के बारे में बहुत चुप रहा है और लगभग कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बजाज की इस सीएनजी बाइक के टीजर से पता चलता है कि इसमें फ्लैट सिंगल सीट मिलने वाली है। इसके अलावा, इस बाइक में डुअल फ्यूल टैंक लगा मिल सकता है जिसमें एक CNG और दूसरा पेट्रोल टैंक दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें