Hindi Newsऑटो न्यूज़Harley Davidson X440 Gets New Exciting Colours No Price Hike

हार्ले डेविडसन X440 में मिलेंगे नए कलर ऑप्शन, लेकिन कीमत वही पुरानी; जानिए फीचर्स और कीमत की डिटेल

  • हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले-डेविडसन ने मिलाकर एक नया 440 प्लेटफॉर्म तैयार किया है, जिस पर दोनों कंपनियों ने अपने वाहन लॉन्च किए हैं। हार्ले-डेविडसन X440 को ज्यादा प्रीमियम पेशकश के तौर पर पेश किया गया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 Aug 2024 12:36 PM
share Share

हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले-डेविडसन ने मिलाकर एक नया 440 प्लेटफॉर्म तैयार किया है, जिस पर दोनों कंपनियों ने अपने वाहन लॉन्च किए हैं। हार्ले-डेविडसन X440 को ज्यादा प्रीमियम पेशकश के तौर पर पेश किया गया है। फेस्टिव सीजन से पहले X440 में नए कलर जोड़े गए हैं। नए प्लेटफॉर्म पर बेस्ट हार्ले-डेविडसन X440 एक क्लासिक रोडस्टर का नियो-रेट्रो एडॉप्शन है। बाइक को ऑल-मेटल बिल्ड दिया गया है। X440 के साथ तीन ट्रिम ऑफर किए जाते हैं। इसमें डेनिम, विविड और एस ट्रिम शामिल हैं।

कंपनी ने विविड ट्रिम में दो नए कलर गोल्डफिश सिल्वर और मस्टर्ड जोड़े हैं। इनकी एक्स-शोरूम कीमत 2,59,500 रुपए है। वहीं, टॉप-स्पेक एस ट्रिम में एक नया बाजा ऑरेंज कलर शामिल किया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2,79,500 रुपए है। खास बात ये है कि कंपनी ने इन नए कलर्स के लिए मोटरसाइकिल की कीमत में इजाफा नहीं किया है।

ये भी पढ़ें:बजाज ने बढ़ाई ओला इलेक्ट्रिक की टेंशन! नए बैटरी पैक से चेतक की रेंज हुई बूस्ट

1. हार्ले-डेविडसन X440 डेनिम वैरिएंट
हार्ले-डेविडसन X440 डेनिम बेस मॉडल है। ये मस्टर्ड डेनिम कलर थीम के साथ आता है। इसमें बाकी मॉडलों की तरह ही LED हेडलाइट मिलती है, लेकिन S ट्रिम की तरह 3D लोगो की जगह फ्यूल टैंक पर स्टीकर मिलते हैं। यह ट्यूबलेस रबर वाले एलॉय व्हील के बजाय ट्यूब-टाइप टायर वाले स्पोक व्हील पर चलती है। डेनिम में TFT स्क्रीन मिलती है, लेकिन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी नहीं दी है। ये S वैरिएंट में मिलती है।

2. हार्ले-डेविडसन X440 विविड वैरिएंट
हार्ले-डेविडसन X440 सीरीज में दूसरा वैरिएंट विविड है। X440 विविड एलॉय व्हील्स के साथ आता है, लेकिन इसमें भी 3D बैजिंग के बजाय स्टीकर्स मिलते हैं। X440 विविज के व्हील में डायमंड-कट फिनिश नहीं है। इसमें भी डेनिम मॉडल की तरह स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की कमी है। हार्ले-डेविडसन X440 विविड को दो कलर ऑप्शन डार्क सिल्वर और थिक रेड में खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें:3 सितंबर को रॉयल एनफील्ड की बढ़ेगी टेंशन! ये कंपनी ला रही नई मोटरसाइकिल

3. हार्ले-डेविडसन X440 एस वैरिएंट
X440 सीरीज में S टॉप-स्पेक ट्रिम है। इस वैरिएंट में सभी फीचर्स मिलते हैं। इसमें ऑरेंज हाइलाइट्स के साथ मैट ब्लैक पेंट स्कीम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एक TFT स्क्रीन शामिल है। ये आपको नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल, कॉल एक्सेप्ट और रिजेक्ट, फोन बैटरी स्टेटस, मिस्ड कॉल अलर्ट, मैसेज अलर्ट और नेटवर्क स्ट्रेंथ जैसे कई डिटेल देता है। इसमें ब्रॉन्ज-फिनिश इंजन केसिंग और डायमंड-कट फिनिश एलॉय भी मिलते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें