Hindi Newsऑटो न्यूज़Bajaj Chetak To Get Range Boost New Battery Pack

बजाज ने बढ़ाई ओला इलेक्ट्रिक की टेंशन! नए बैटरी पैक से चेतक की रेंज हुई बूस्ट; प्रीमियम वैरिएंट से ज्यादा दौड़ रहा

  • बजाज के पोर्टफोलियो में अभी सिर्फ एक चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर ही शामिल है। हालांकि, इसकी डिमांड और पॉपुलैरिटी तेजी से बढ़ रही है। ये देश का टॉप सेलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट में भी शामिल है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 Aug 2024 12:08 PM
share Share
Follow Us on

बजाज के पोर्टफोलियो में अभी सिर्फ एक चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर ही शामिल है। हालांकि, इसकी डिमांड और पॉपुलैरिटी तेजी से बढ़ रही है। ये देश का टॉप सेलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट में भी शामिल है। कंपनी ने इसी में अलग-अलग बैटरी ऑप्शन के साथ वैरिएंट लॉन्च किए हैं। कंपनी ने हाल ही में एक नया चेतक 3201 स्पेशल एडिशन स्कूटर लॉन्च किया था। इसे एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन पर बेचा जा रहा है। इसकी शुरुआती कीमत 1.29 लाख रुपए है। चेतक EV का सीधा मुकाबला ओला इलेक्ट्रिक और टीवीएस आईक्यूब से होता है।

चेतक 3201 स्पेशल एडिशन स्कूटर में चेतक प्रीमियम वैरिएंट जैसी ही 3.2 kWh की बैटरी है, लेकिन इसकी रेंज 136Km है। इसकी तुलना में प्रीमियम वैरिएंट 126Km की रेंज देता है। चेतक 3201 स्पेशल एडिशन की रेंज ज्यादा होने का कारण यह है कि स्कूटर में नई बैटरी सेल का इस्तेमाल किया गया है। ये ज्यादा एनर्जी-डेंस वाली हैं। कुल मिलाकर ज्यादा इफिसियंसी प्रदान करती हैं। नई बैटरी सेल एक नए सप्लायर से खरीदी जा रही हैं। बेहतर बैटरी सेल के साथ चेतक 3201 स्पेशल एडिशन की रेंज ज्यादा है। भले ही बैटरी की क्षमता प्रीमियम वैरिएंट जैसी ही है।

ये भी पढ़ें:होंडा एक्टिवा का 'हिसाब-किताब' बिगाड़ने आ रहा ये नया स्कूटर! कल होगा लॉन्च

बजाज चेतक की पूरी रेंज में बेहतर बैटरी सेल मिलने की उम्मीद है। कंपनी मौजूदा नामकरण में भी बदलाव कर सकती है। उदाहरण के लिए, बेस वैरिएंट चेतक 2901 को इसके 2.9 kWh बैटरी पैक से 2901 नाम मिलता है। '29' बैटरी क्षमता के पहले दो अंकों को दर्शाता है। जबकि '01' इस नए नामकरण का उपयोग करने वाले पहले वैरिएंट को इंगित करता है। यदि अन्य वैरिएंट के लिए समान नामकरण का पालन किया जाता है, तो प्रीमियम 3201 और अर्बन को 3202 नाम मिल सकता है।

ये भी पढ़ें:3 सितंबर को रॉयल एनफील्ड की बढ़ेगी टेंशन! ये कंपनी ला रही नई मोटरसाइकिल

यह देखना होगा कि कंपनी नई बैटरी सेल पर स्विच करने से चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतें में कटौती होगी या नहीं। ग्लोबल स्तर पर ईवी बैटरी की कीमतें लगातार गिर रही हैं और प्रोडक्शन अर्थव्यवस्थाओं के पैमाने पर पहुंच रहा है। अगर चेतक के नए वैरिएंट में ज्यादा रेंज हो और साथ ही कीमत भी कम हो, तो इसका बिक्री पर पॉजीटिव असर होगा। अभी इसका सबसे किफायती वैरिएंट चेतक 2901 है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 95,998 रुपए है। अर्बन की कीमत 1,23,319 रुपए और प्रीमियम वैरिएंट की कीमत 1,47,243 रुपए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें