Hindi Newsऑटो न्यूज़Jawa to launch new motorcycle on 3 September

3 सितंबर को रॉयल एनफील्ड की बढ़ेगी टेंशन! ये कंपनी ला रही नई मोटरसाइकिल; होंडा CB350 का खेल भी बिगाड़ेगी

  • जावा येज्दी भारतीय बाजार में अपनी एकदम नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने की प्लानिंग में है। कंपनी अपने पोर्टपोलियो को मजबूत करने और रॉयल एनफील्ड को कड़ी टक्कर देने नया मॉडल लॉन्च करने वाली है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 Aug 2024 09:29 AM
share Share

जावा येज्दी भारतीय बाजार में अपनी एकदम नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने की प्लानिंग में है। कंपनी अपने पोर्टपोलियो को मजबूत करने और रॉयल एनफील्ड को कड़ी टक्कर देने नया मॉडल लॉन्च करने वाली है। कंपनी 3 सितंबर को भारतीय बाजार में एक नई जावा बाइक लॉन्च करेगी। बता दें कि अभी 300cc सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड का एकतरफा दबदबा है। हालांकि, इस सेमगेंट में जावा येज्दी कुछ हद तक कामयाब रही हैं। ऐसे में कंपनी इस नए मॉडल की दम पर कुछ और मार्केट शेयर पर कब्जा करना चाहती है।

ऐसी होगी जावा की नई मोटरसाइकिल

जावा ने अभी इस नई मोटसाइकिल को पेश करने का संकेत दिए हैं, लेकिन इस अपकमिंग मोटरसाइकिल के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि यह एक आधुनिक-रेट्रो मोटरसाइकिल होगी। इसे रॉयल एनफील्ड हंटर 350 और क्लासिक 350 के साथ होंडा CB350 RS की टक्कर में उतारा जाएगा। जावा की इस अपकमिंग मोटरसाइकिल में स्टाइलिश डिजाइन के साथ कंपनी के मौजूदा मॉडल्स की भी झलक नजर आएगी।

ये भी पढ़ें:यामाहा की मोटरसाइकिल पर भारी पड़ा ये स्कूटर, 26% मार्केट पर किया कब्जा

इसमें छोटा 293cc पैंथर इंजन के बजाय 334cc अल्फा-2, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है। जावा 350 में 22.26bhp की पावर और 28.1Nm टॉर्क पैदा करता है। उम्मीद है कि इंजन को नई बाइक के हिसाब से ट्यून किया जाएगा। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2 लाख रुपए हो सकती है। फीचर्स के हिसाब से इसके वैरिएंट की कीमतों में अंतर देखने को मिलेगा। उम्मीद है कि जावा इस बात इसके डिजाइन पर बेहतर काम कर रही है।

ये भी पढ़ें:मारुति अर्टिगा हो गई टैक्स फ्री! ग्राहकों की 1 लाख से ज्यादा की हो रही सेविंग

कंपनी अपडेटेड जावा 42 लॉन्च की
जावा येज्दी ने हाल ही में अपनी जावा 42 का अपडेटेड मॉडल लॉन्च किया था, जिसमें बेहतर राइडिंग के लिए सस्पेंशन सिस्टम और सीट में बदलाव किया है। इस नया ट्विन एग्जॉस्ट भी दिया गया है। इस लेटेस्ट बाइक के चुनिंदा वैरिएंट में ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-चैनल ABS, एलॉय व्हील और मैट पेंट फिनिश की सुविधा मिलती है। बेस वैरिएंट में सिंगल-चैनल ABS और स्पोक व्हील्स दिए हैं। जो इसकी सेफ्टी को दमदार बनाते हैं। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.73 लाख रुपए तय की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें