सोनभद्र में नवनिर्मित मकान के सेप्टिक टैंक में मिले चार शव, हत्या की आशंका, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
सोनभद्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां बरगवां क्षेत्र में शनिवार शाम तब हड़कंप मच गया। जब नवनिर्मित मकान के बाहर सेप्टिक टैंक में एक साथ चार शव मिले। सूचना मिलने पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। सभी शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
यूपी के सोनभद्र के बरगवां क्षेत्र के बड़ोखर गांव में शनिवार शाम तब हड़कंप मच गया। जब नवनिर्मित मकान के बाहर सेप्टिक टैंक में एक साथ चार शव मिले। सूचना मिलने पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। कलक्टर और एसपी की मौजूदगी में शवों को बाहर निकाला गया। दो शवों की शिनाख्त हो गई जो मकान मालिक के बेटे और उसके दोस्त का है।
बड़ोखर गांव में हरि प्रसाद प्रजापति के नवनिर्मित मकान के पास शनिवार को दुर्गंध उठने लगी। उनके पड़ोसी रिश्तेदार बिहारी प्रजापति ने पुलिस को सूचना दी। बरगवांके टीआई शिवपूजन ने छानबीन की तो सेप्टिक टैंक में चार शव नजर आए। उन्होंने तत्काल एसपी सूचित किया। जिला कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, एसपी मनीष खत्री समेत कई अफसर और थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। प्रथम दृष्टया इसे हत्याकांड माना जा रहा है।
चारों शवों को निकालने के लिए सेप्टिक टैंक के बगल में जेसीबी मशीन से खोदाई की गई। देर शाम पौने आठ बजे चारों शवों को बाहर निकाला गया। दो शवों की शिनाख्त हो गई। ये शव मकान मालिक हरि प्रसाद के 30 साल के बेटे सुरेश प्रजापति और उसके दोस्त करन हलवाई के थे। जबकि अन्य दो शवों की शिनाख्त की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।