Hindi Newsऑटो न्यूज़fine up to 26000 If you go out through car sunroof Know traffic rules

कार की सनरूफ से बाहर निकले तो सीधे जेल? पुलिस ठोक रही ₹26,000 तक का जुर्माना, जानिए क्या कहता है ये ट्रैफिक नियम

कार की सनरूफ का असली मकसद तो रोशनी और गाड़ी में बैठकर फ्रेश हवा लेना होता है, लेकिन कुछ लोग इसे स्टंट दिखाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। ये बहुत ही खतरनाक हो सकता है। ऐसा करने वालों को जेल तक जाना पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि इस अपराध पर कितने का जुर्माना है।

कार की सनरूफ से बाहर निकले तो सीधे जेल? पुलिस ठोक रही ₹26,000 तक का जुर्माना, जानिए क्या कहता है ये ट्रैफिक नियम
Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान Tue, 6 Aug 2024 10:04 AM
हमें फॉलो करें

क्या आपने कभी चलती कार की सनरूफ से बाहर निकलकर वीडियो बनाते देखा है? या हो सकता है आप खुद ऐसा कर चुके हों। ये देखने में तो मज़ेदार लग सकता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा करना कितना खतरनाक हो सकता है? अगर आप पकड़े गए तो आपको जेल तक जाना पड़ सकता है। जी हां, आपने सही पढ़ा! हमारे देश में यातायात नियम बहुत सख्त हैं। अगर आप किसी की जान को खतरे में डालते हैं, तो आपको कम से कम एक साल की जेल हो सकती है। सनरूफ से बाहर निकलना भी इसी में आता है।

पेट्रोल पंप पर हो रही धोखेबाजी, चोरी पकड़ने के लिए अपनाएं ये 5 आसान तरीके

सनरूफ खोलकर सिर बाहर निकालने का मामला
दरअसल, हाल ही में लखनऊ के गोमतीनगर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां लखनऊ के गोमतीनगर में बारिश के दौरान एक युवक और युवती 1090 चौराहे के करीब चलती कार में हरकत करते नजर आए। सनरूफ खोलकर सिर बाहर निकालकर हरकत करने वाले प्रेमी युगल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस इन पर क्या एक्शन लेती है।

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

ऐसा ही एक मामला पिछले साल नोएडा सेक्टर 18 में भी सामने आया था। एक यूजर ने सोशल नेटवर्किंग साइट 'X' (ट्विटर) पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में शख्स कार के सनरूफ से बाहर निकलकर झूम रहा था। बीच सड़क हो रहे स्टंटबाजी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हुआ, जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने एक्शन लेते हुए कार मालिक पर 26,000 रुपये का चालान ठोका था।

कानून क्या कहता है?

सोचिए, अगर आप कार चला रहे हैं और सनरूफ से बाहर निकलकर आपका ध्यान भटक गया, तो क्या होगा? आप एक्सीडेंट का शिकार हो सकते हैं या किसी दूसरे को चोट पहुंचा सकते हैं। लापरवाही के चलते आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसे रोकने के लिए मोटर व्हीकल एक्ट में कड़े प्रावधान हैं, जिसमें सेक्शन-188 भी शामिल है। आइए एक नजर में जानते हैं कि सेक्शन-184 क्या है?

धारा 184 MV Act के अनुसार, अगर आप निर्धारित स्पीड से तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हुए पाए जाते हैं, जिससे सड़क पर चल रहे अन्य वाहन या पैदल लोगों के जीवन को खतरा या परेशानी होती है, तो आप पर 5,000 रुपये का जुर्माना ठोका जाएगा। वहीं, अगर आपकी ड्राइविंग के चलते सड़क पर अन्य लोगों के जीवन को खतरा होता है, तो आपको कम से कम 1 साल की सजा हो सकती है। वहीं, अगर आप 3 साल के अंदर ऐसा करते हुए फिर से पकड़े जाते हैं, तो आपको 2 साल तक की सजा या 10,000 रुपये तक जुर्माना भरना पड़ सकता है।

कब लागू होगा सेक्शन-184?

जिन गलतियों पर सेक्शन-184 लागू होगा, उनमें निम्न शर्तें शामिल हैं।

1-यातायात अधिकारियों के रोके जाने पर वाहन न रोकना।

2-रेड लाइट सिग्नल तोड़ना।

3-गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन या किसी डिवाइस का यूज करना।

4- गलत तरीके से गाड़ी को ओवरटेक करना।

5-यातायात के विपरीत दिशा में वाहन चलाना

6-लापरवाही से गाड़ी चलाने से अन्य लोगों की जान को खतरे में डालना।

मोटर व्हीकल एक्ट में स्पष्ट रूप से 'सनरूफ' शब्द का जिक्र नहीं किया गया है, लेकिन लापरवाही से वाहन चलाने या दूसरों के जीवन को खतरे में डालने के लिए कड़ा प्रावधान किया गया है।

लोक अदालत में खुद जाकर निपटाएं ट्रैफिक चालान, नहीं भरना पड़ेगा एक रुपये; जानें

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें