Hindi Newsऑटो न्यूज़EV sales in India decline 10 percent in August 2024

जिन कारों पर सब्सिडी, रोड टैक्स फ्री और रजिस्ट्रेशन भी माफ; लोगों ने उनसे बनाई दूरी; लोगों ने उनसे बनाई दूरी

  • सरकार देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल को तेजी से अपनाने के लिए पूरा सपोर्ट कर रही है। एक तरफ जहां इन व्हीकल पर सब्सिडी दी जा रही है। कई राज्य सरकारों ने टैक्स और रजिस्ट्रेशन भी फ्री कर दिया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Sep 2024 01:41 PM
share Share
Follow Us on

सरकार देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल को तेजी से अपनाने के लिए पूरा सपोर्ट कर रही है। एक तरफ जहां इन व्हीकल पर सब्सिडी दी जा रही है। कई राज्य सरकारों ने टैक्स और रजिस्ट्रेशन भी फ्री कर दिया है। इसके बाद भी पिछले महीने यानी अगस्त में इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर की सेल्स में गिरावट देखने को मिली। दरअसल, अगस्त में देश के अंदर कुल 6,335 इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर बिके। ये इस साल का सबसे कमजोर आंकड़ा भी है। भारतीय बाजार में 14 कंपनियां इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर बेच रही हैं। इतना ही नहीं, जुलाई की तुलना में सभी कंपनियों को मंथली डिग्रोथ का सामना भी करना पड़ा। चलिए आपको सबसे पहले सेल्स के आंकड़े दिखाते हैं।

इलेक्ट्रिक कार सेल्स जनवरी से अगस्त 2024
कंपनीजनवरीफरवरीमार्चअप्रैलमईजूनजुलाईअगस्तटोटल
टाटा मोटर्स5,7905,1377,1725,1685,2934,5715,0264,08542,242
MG1,2011,0961,1721,2641,5061,4701,5961,35310,658
महिंद्रा7836446896685934805083174,682
BYD1631521441551762413542091,594
सिट्रोन3184178130872381581591,065
BMW153129745974577763686
मर्सिडीज-बेंज62465313464473448488
हुंडई16912515390100635939798
वोल्वो5546514041454229349
किआ3823342222161718190
ऑडी15229137191810113
पोर्शे1031710345456
रोल्स रॉयस000112116
JLR010000304
टोटल8,4707,5089,7467,7547,9677,2537,8986,33562,931

टाटा मोटर्स का एक-तरफा दबदबा
इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर की इस साल की सेल्स की बात करें तो जनवरी से अगस्त तक के 8 महीने के दौरान टाटा मोटर्स की 42,242 यूनिट, MG की 10,658 यूनिट, महिंद्रा की 4,682 यूनिट, BYD की 1,594 यूनिट, सिट्रोन की 1,065 यूनिट, BMW की 686 यूनिट, मर्सिडीज-बेंज की 488 यूनिट, हुंडई की 798 यूनिट, वोल्वो की 349 यूनिट, किआ की 190 यूनिट, ऑडी की 113 यूनिट, पोर्शे की 56 यूनिट, रोल्स रॉयस की 6 यूनिट और JLR की 4 यूनिट बिकीं।

ये भी पढ़ें:सालों से नंबर-1 रहने वाली इस कार का आ रहा नया मॉडल, माइलेज की चल रही टेस्टिंग

टाटा के पास 68% मार्केट शेयर
टाटा मोटर्स को भी पिछले महीने ईवी सेल्स में गिरावट का सामना करना पड़ा। कंपनी के लिए ये इस साल की सबसे कमजोर सेल भी रही। टाटा ने जनवरी में 5,790 ईवी, फरवरी में 5,137 ईवी, मार्च में 7,172 ईवी, अप्रैल में 5,168 ईवी, मई में 5,293 ईवी, जून में 4,571 ईवी, जुलाई में 5,026 ईवी और अगस्त में 4,085 ईवी बेची। इस तरह कंपनी ने इस साल कुल 42,242 इलेक्ट्रिक कार बेची हैं। हालांकि, कंपनी के पास सेगमेंट का 68% मार्केट शेयर है।

ये भी पढ़ें:मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की तैयारी, नेक्सा शोरूम पर लगने लगे चार्जर

सिर्फ 3 कंपनियों को मंथली ग्रोथ
इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेल्स की बात करें तो देश के अंदर 14 कंपनियां अपने अलग-अलग इलेक्ट्रिक मॉडल बेच रहे हैं। इनमें सिर्फ 3 कंपनियां ही ऐसी हैं जिन्हें मंथली बेसिस पर ग्रोथ मिली है। सिट्रोन ने जुलाई 158 यूनिट बेची थीं, जो अगस्त में बढ़कर 159 यूनिट हो गईं। वहीं, मर्सिडीज-बेंज ने जुलाई में 34 यूनिट बेची थीं, जो अगस्त में बढ़कर 48 यूनिट हो गईं। जबकि, किआ ने जुलाई में 17 यूनिट बेची थीं, जबकि अगस्त में बढ़कर इनकी संख्या 18 हो गई। JLR की एक भी इलेक्ट्रिक कार नहीं बिकी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें