2 दिन बाद शुरू होगा देश का सबसे बड़ा EV एक्सपो इवेंट, 200 कंपनियां आ रहीं; गडकरी करेंगे उद्घाटन
- 21वां EV एक्सपो इवेंट 20 से 22 दिसंबर 2024 के बीच नई दिल्ली के प्रगति मैदान में शुरू होगा। देश के अंदर ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने वाला ये इवेंट प्रगति मैदान के हॉल नंबर 1 और 2 में आयोजित किया जाएगा।
21वां EV एक्सपो इवेंट 20 से 22 दिसंबर 2024 के बीच नई दिल्ली के प्रगति मैदान में शुरू होगा। देश के अंदर ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने वाला ये इवेंट प्रगति मैदान के हॉल नंबर 1 और 2 में आयोजित किया जाएगा। एक्सपो से एक दिन पहले यानी 19 दिसंबर को ई-मोबिलिटी के भविष्य पर चर्चा की जाएगी। 19 दिसंबर को 8वें कैटलिस्ट कॉन्फ्रेंस में इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग की स्थिरता पर जोर दिया जाएगा। इस कांफ्रेंस का उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी करेंगे।
200 एग्जीबिटर्स इवेंट में होंगे शामिल
10 सालों की सफलता को सेलिब्रेट करते हुए 21वां ईवी एक्सपो 2024 इनोवेशन, इंडस्ट्री सहयोग और नई टेक्नोलॉजी के शानदार प्रदर्शन का अवसर प्रदान करेगा। यह आयोजन भारत और विदेश से आए लगभग 200 एग्जीबिटर्स को अपने प्रोडक्ट और सर्विस को पेश करने का मंच देगा। यह केवल एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि उद्यमियों, उद्योग जगत के नेताओं और ईवी उत्साहियों के लिए संपर्क, विचार-विमर्श और व्यापारिक अवसरों का मंच भी होगा, जो मोबिलिटी के फ्यूचर को आकार देगा।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंMG Windsor EV
₹ 13.5 - 15.5 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Curvv EV
₹ 17.49 - 21.99 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
2015 से इवेंट का हो रहा आयोजन
बता दें कि इस इवेंट का आयोजन अल्टियस ऑटो सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाता है। ये इवेंट भारत का सबसे बड़ा और सबसे बड़ी व्यापार प्रदर्शनी भी है, जो इलेक्ट्रिक व्हीकल, एक्सेसरीज, बैटरियों और चार्जिंग समाधान पर केंद्रित है। इसका पहला संस्करण दिसंबर 2015 में नई दिल्ली में आयोजित किया गया था। वहीं, 2017 तक यह प्रदर्शनी दिल्ली और कोलकाता में हर साल दो बार आयोजित की गई थी। इसके बाद के संस्करण बेंगलुरु, लखनऊ और हैदराबाद जैसे शहरों में भी आयोजित किए गए। नई दिल्ली EV एक्सपो का सबसे बड़ा और प्रमुख आयोजन बना हुआ है।
ईको-फ्रेंडली परिवहन का मंच
इवेंट के आयोजक राजीव अरोड़ा ने बताया कि EV एक्सो केवल एक प्रदर्शनी नहीं बल्कि यह नवाचार, सहयोग और ईको-फ्रेंडली परिवहन को दिखाने और अपनाने का मंच है। हमारे शहरों में प्रदूषण के खतरनाक स्तर के चलते, इलेक्ट्रिक व्हीकल को अपनाने की सख्त जरूरत है। वहीं, इलेक्ट्रिक व्हीकल फेडरेशन के अध्यक्ष और भारत सरकार की ई-रिक्शा कमेटी के पूर्व चेयरमैन, अनुज शर्मा ने कहा कि उम्मीद है कि एक्सपो में बड़ी संख्या में वेंचर कैपिटलिस्ट और निवेशक भाग लेंगे। हम ईवी व्यवसाय को फंडिंग से जोड़ने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं, जो इस क्षेत्र में नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।