तीन पहिए वाली इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर 200Km रेंज; भारत मोबिलिटी में होगी इसकी एंट्री!
- भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में कई सरप्राइज मिलने वाले हैं। एक तरफ जहां कई कंपनियां अपने नए व्हीकल को लॉन्च करने की तैयारी में है। तो दूसरी तरफ, कुछ कंपनियां अपने अनोखे व्हीकल से ग्राहकों को सरप्राइज देने को तैयार है।
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में कई सरप्राइज मिलने वाले हैं। एक तरफ जहां कई कंपनियां अपने नए व्हीकल को लॉन्च करने की तैयारी में है। तो दूसरी तरफ, कुछ कंपनियां अपने अनोखे व्हीकल से ग्राहकों को सरप्राइज देने को तैयार है। इसी कड़ी में जेनसोल ईवी के रूप में एक नई एंट्री भी होने वाली है। इसकी कार को भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। भारत में मौजूदा इलेक्ट्रिक कारों से अलग जेनसोल ईवी एक थ्री-व्हील इलेक्ट्रिक कार होगी। इसका नाम एजियो रखा गया है।
सिंगल चार्ज पर 200Km रेंज
इसकी टेस्टिंग के दौरान के जो फोटो सामने आए हैं उसमें कार का डिजाइन बिना किसी कपड़े के दिखने को मिला था। संभवतः ARAI द्वारा इस व्हीकल की टेस्टिंग की जा रहाी थी। जैसा कि जेनसोल ईवी वेबसाइट द्वारा बताया गया है, कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार को ARAI सर्टिफाइट प्राप्त हुआ है। कंपनी ने एक बार चार्ज करने पर 200Km की रेंज और 80 किमी/घंटा की टॉप-स्पीड का वादा किया है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंBattRE Electric Mobility LoEV
₹ 59,900
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
BattRE Electric Mobility ONE
₹ 74,000
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Odysse Electric V2
₹ 77,250 - 1 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Odysse Electric Trot
₹ 99,999
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Prevail Electric Elite
₹ 1.3 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
कार का डिजाइन और फीचर्स
इस व्हीकल के पिछले हिस्से में एजियो बैजिंग है और कंपनी द्वारा आधिकारिक तौर पर इसी नाम का टीजर भी जारी किया गया है। एजियो बैज के अलावा, हम ईवी बैज को टील ब्लू शेड में देख सकते हैं। आगे की तरफ, यह एक पारंपरिक कार का चेहरा लगता है जिसमें नियमित हेडलाइट्स, फॉग लाइट्स और बंद ग्रिल शामिल हैं।
आगे की विंडशील्ड के लिए एक वाइपर ब्लेड लगा हुआ है। जबकि पीछे की विंडशील्ड के लिए कुछ नहीं नहीं है। जैसा कि बजट कारों से देखने को मिलता है। आगे के डोर तक, सब कुछ पारंपरिक लगता है। पीछे कोई डोर नहीं है। पीछे की तरफ, बीच में सिर्फ एक सिंगल व्हील है। जहां शायद इस व्हीकल की इलेक्ट्रिक मोटर मौजूद है।
पीछे एक सुविधाजनक बूट के साथ एक रियर टेलगेट लगता है। इसके बगल में जेनसोल एजियो की टेल लाइट्स हैं। हम कुछ शानदार अंदाज के लिए शार्क फिन एंटीना और एक डुअल-टोन ब्लैक रूफ भी देख सकते हैं। ये स्पाई शॉट्स एजियो के इंटीरियर को नहीं दिखाते हैं, लेकिन कंपनी की वेबसाइट कई चीजों के संकेत देती है। इसमें मैनुअल एयर कंडीशनिंग, एक फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले देख सकते हैं, जिसमें एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले की सुविधा हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।