₹14 लाख की इस SUV को खरीदना हो गया आसान! महिंद्रा इस महीने दे रही इतना बड़ा डिस्काउंट
- महिंद्रा के पोर्टफोलियो में वैसे तो सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल स्कॉर्पियो है। हालांकि, बात जब डिमांड की होती है तब XUV700 भी किसी से पीछे नहीं है। दरअसल, कंपनी अपनी इस लग्जरी SUV पर इस महीने यानी जनवरी 2025 में शानदार डिस्काउंट लेकर आई है।
महिंद्रा के पोर्टफोलियो में वैसे तो सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल स्कॉर्पियो है। हालांकि, बात जब डिमांड की होती है तब XUV700 भी किसी से पीछे नहीं है। दरअसल, कंपनी अपनी इस लग्जरी SUV पर इस महीने यानी जनवरी 2025 में शानदार डिस्काउंट लेकर आई है। इस महीने आप इसे खरीदते हैं तब आपको 30,000 रुपए तक का बेनिफिट मिलेगा। कंपनी इस पर कैश डिस्काउंट के साथ एक्सेसरीज ऑफर भी दे रही है। ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा 31 जनवरी तक मिलेगा। बता दें कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमतें 13.99 लाख से 25.48 लाख रुपए तक हैं।
महिंद्रा XUV700 पर ऑफर जनवरी 2025 | |
कैश डिस्काउंट | 10,000 रुपए |
एक्सेसरीज ऑफर | 20,000 रुपए |
टोटल | 30,000 रुपए |
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंMahindra XUV700
₹ 13.99 - 26.04 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra BE 6
₹ 18.9 - 26.9 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
महिंद्रा XUV700 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
महिंद्रा XUV700 के इंजन की बात करें तो इसमें 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 200hp की पावर और 380Nm का टॉर्क जेनरेट करने में कैपेबिल है। इसमें 2.2-लीटर टर्बो-डीजल इंजन भी मिलता है, जो 155hp की पावर और 360Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े हैं। केवल डीजल इंजन में ही ऑल-व्हील ड्राइव का ऑप्शन मिलता है।
XUV700 में के फीचर्स की बात करें तो इसमें रियर पार्किंग सेंसर, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर स्पॉयलर और फॉलो मी होम हेडलाइट्स मिलते हैं। इसमें रियर वाइपर, डिफॉगर और डोर और बूट-लिड सुविधाओं के लिए अनलॉक दिया है। कार में LED टर्न इंडिकेटर दिए हैं। इसमें अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल का फीचर भी मिलता है। टॉप स्पेक में स्टार्ट स्टॉप फंक्शन भी मिलता है।
अब बात करें सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) के साथ-साथ फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग भी मिलती है। इसमें क्रूज कंट्रोल, स्मार्ट पायलट असिस्ट, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन आदि फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें कुल 7 एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और 360 डिग्री भी है। इसे ग्लोबल NCAP ने 5-स्टार रेटिंग दी है।
डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।