Hindi Newsऑटो न्यूज़Mahindra Thar Roxx AX3L Mid Variant TVC No Sunroof and Alloys

ना सनरूफ, ना एलॉय... इस थार रॉक्स में नहीं मिलेंगे काम के ये फीचर्स, लेकिन सेफ्टी से नहीं समझौता; बस इतनी रखी कीमत

  • लाइफस्टाइल सेगमेंट में महिंद्रा थार देश की सबसे पॉपुलर SUV है। अब मार्केट में थार के 5-डोर मॉडल की भी एंट्री हो चुकी है। ऐसे में इस SUV की डिमांड में इजाफा हो सकता है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 Aug 2024 01:04 PM
share Share

लाइफस्टाइल सेगमेंट में महिंद्रा थार देश की सबसे पॉपुलर SUV है। अब मार्केट में थार के 5-डोर मॉडल की भी एंट्री हो चुकी है। ऐसे में इस SUV की डिमांड में इजाफा हो सकता है। नई थार रॉक्स की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपए है। इसे 2WD (RWD) और 4WD वैरिएंट में खरीद सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी 4WD वैरिएंट की कीमतों का ऐलान नहीं किया है। अब थार रॉक्स के नए AX3L वैरिएंट के TVC शूट की डिटेल सामने आई है। इस वैरिएंट में सनरूफ और एलॉय व्हील के साथ कई दूसरे फीचर्स नहीं मिलेंगे। ऐसे में इसकी कीमत भी कम है।

थार रॉक्स AX3L मिड वैरिएंट की डिटेल

एक नए TVC शूट में महिंद्रा ने थार रॉक्स AX3L वैरिएंट को पेश किया है। इस TVC में SUV को ब्लैक कलर में दिखाया गया है। थार रॉक्स AX3L वैरिएंट के लिए सभी 7 कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं। सड़क पर अपनी अलग पहचान बनाने के मामले में थार रॉक्स और इसके छोटे 3-डोर भाई-बहन के लिए ब्लैक कलर सबसे अच्छा काम करता है। महिंद्रा दो ब्लैक कलर शेड स्टेल्थ ब्लैक और डीप फॉरेस्ट में आती है।

इसकी ओवरऑल प्रोफाइल बेहद अट्रैक्टिव है। थार रॉक्स AX3L वैरिएंट में एलॉय व्हील नहीं हैं। इसके बजाय इसमें R18 स्टील व्हील हैं। थार रॉक्स का डिजाइन और स्टाइल बेहतरीन है, इसलिए स्टील व्हील के साथ इसकी कल्पना करना थोड़ा मुश्किल है। जो लोग अपने रॉक्स के लिए एलॉय चाहते हैं, उन्हें MX5 और उससे ऊपर के वैरिएंट चुनना पड़ेगा। टॉप AX7L वैरिएंट में एक्सक्लूसिव R19 डायमंड कट अलॉय व्हील दिए हैं।

ये भी पढ़ें:क्रेटा, ग्रैंड विटारा, एलिवेट का 'BP' बढ़ाने आ गई ये SUV, शुरू हुई डिलीवरी

फीचर्स की बात करें तो, थार रॉक्स AX3L वैरिएंट में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, फेंडर पर LED टर्न इंडिकेटर और LED टेल लैंप हैं। हालांकि, इसमें LED DRLs और LED प्रोजेक्टर फ्रंट फॉग लैंप नहीं मिलेंगे। इसके अंदर 26.03 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, पुश बटन स्टार्ट, वायरलेस चार्जिंग, ऑटो डिमिंग IRVM, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और रियर AC वेंट शामिल हैं। रॉक्स AX3L में प्रीमियम एम्बॉस्ड फैब्रिक अपहोल्स्ट्री और एड्रेनॉक्स के जरिए 83 कनेक्टेड फीचर्स मिलते हैं।

रॉक्स AX3L में सनरूफ का ऑप्शन नहीं दिया है। MX5 और AX5L के साथ सिंगल पैन सनरूफ उपलब्ध है, जबकि पैनोरमिक सनरूफ सिर्फ टॉप-स्पेक AX7L वैरिएंट के लिए एक्सक्लूसिव है। थार रॉक्स AX3L में 6 एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, रियर डिस्क ब्रेक, ESC, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल और रोल ओवर मिटिगेशन है। सेफ्टी किट में 10 फीचर्स के साथ ADAS लेवल 2 सूट भी शामिल है।

ये भी पढ़ें:ऐसा इंटीरियर जिस पर से नजर हटाना मुश्किल! 9 सिंतबर को लॉन्च होगी हुंडई की ये नई

फीचर्स की बात करें तो, थार रॉक्स AX3L वैरिएंट में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, फेंडर पर LED टर्न इंडिकेटर और LED टेल लैंप हैं। हालांकि, इसमें LED DRLs और LED प्रोजेक्टर फ्रंट फॉग लैंप नहीं मिलेंगे। इसके अंदर 26.03 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, पुश बटन स्टार्ट, वायरलेस चार्जिंग, ऑटो डिमिंग IRVM, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और रियर AC वेंट शामिल हैं। रॉक्स AX3L में प्रीमियम एम्बॉस्ड फैब्रिक अपहोल्स्ट्री और एड्रेनॉक्स के जरिए 83 कनेक्टेड फीचर्स मिलते हैं।

रॉक्स AX3L में सनरूफ का ऑप्शन नहीं दिया है। MX5 और AX5L के साथ सिंगल पैन सनरूफ उपलब्ध है, जबकि पैनोरमिक सनरूफ सिर्फ टॉप-स्पेक AX7L वैरिएंट के लिए एक्सक्लूसिव है। थार रॉक्स AX3L में 6 एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, रियर डिस्क ब्रेक, ESC, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल और रोल ओवर मिटिगेशन है। सेफ्टी किट में 10 फीचर्स के साथ ADAS लेवल 2 सूट भी शामिल है।|#+|

थार रॉक्स AX3L का इंजन
महिंद्रा थार रॉक्स AX3L एक ही पावरट्रेन में आती है। इसमें डीजल मैनुअल 2WD में उपलब्ध है। इस वैरिएंट के साथ 4WD ऑप्शन उपलब्ध नहीं है। ये 2.2 लीटर डीजल दो स्टेट ऑफ ट्यून में उपलब्ध है, जो 152 PS / 330 Nm और 175 PS / 370 Nm जनरेट करता है। यह 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आता है। थार रॉक्स AX3L वैरिएंट केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। कीमत की बात करें तो थार रॉक्स AX3L वैरिएंट की शुरुआती कीमत 16.99 लाख रुपए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें