Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Brezza CSD Price Vs Showroom Price August 2024

मारुति ने ब्रेजा के पेट्रोल और CNG मॉडल को किया टैक्स फ्री! पूरे 2.67 लाख बचेंगे; बस इतने में मिल जाएगा बेस मॉडल

  • मारुति ब्रेजा कंपनी के लिए नंबर-1 SUV बन चुकी है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8,34,000 लाख रुपए है। हालांकि, इसकी कीमत कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD पर काफी कम है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 Aug 2024 04:59 PM
share Share

मारुति ब्रेजा कंपनी के लिए नंबर-1 SUV बन चुकी है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8,34,000 लाख रुपए है। हालांकि, इसकी कीमत कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD पर काफी कम है। इस कैंटीन पर देश की सेवा करने वाले जवानों के लिए कई कारों को बेचा जाता है। खास बात ये है कि इन जवानों को CSD पर इस कार पर लगने वाला GST काफी कम देना पड़ता है। यानी इन्हें 28% की बजाय सिर्फ 14% टैक्स ही देना पड़ता है। ब्रेजा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.34 लाख रुपए है। हालांकि, CSD पर इसकी कीमत 751,434 रुपए है। यानी इस पर टैक्स के 82,566 रुपए बच रहे हैं। इसी तरह इस कार पर टैक्स के मैक्सिमम 2,66,369 रुपए बचाए जा सकते हैं।

मारुति सुजुकी ब्रेजा CSD कीमतें
1.5-लीटर नॉर्मल पेट्रोल मैनुअल
वैरिएंटशोरूमCSDअंतर
LXIRs. 8,34,000Rs. 7,51,434Rs. 82,566
VXIRs. 9,69,500Rs. 8,73,942Rs. 95,558
1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल मैनुअल
वैरिएंटशोरूमCSDअंतर
ZXIRs. 11,14,500Rs. 10,11,290Rs. 1,03,210
ZXI PlusRs. 12,58,000Rs. 11,42,192Rs. 1,15,808
1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल ऑटोमैटिक
वैरिएंटशोरूमCSDअंतर
VXIRs. 11,09,500Rs. 9,95,868Rs. 1,13,632
ZXIRs. 12,54,500Rs. 11,41,818Rs. 1,12,682
ZXI PlusRs. 13,98,000Rs. 12,73,243Rs. 1,24,757
1.5-लीटर CNG मैनुअल
वैरिएंटशोरूमCSDअंतर
LXIRs. 9,29,000Rs. 7,31,260Rs. 1,97,740
VXIRs. 10,64,500Rs. 8,37,880Rs. 2,26,620
ZXIRs. 12,09,500Rs. 9,43,131Rs. 2,66,369

मारुति ब्रेजा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

ब्रेजा में न्यू जेनरेशन K-सीरीज 1.5- डुअल जेट WT इंजन दिया है। ये स्मार्ट हाईब्रिट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। ये इंजन 103hp का पावर और 137Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसकी फ्यूल इफीशियंसी भी बढ़ गई है। न्यू ब्रेजा का मैनुअल वैरिएंट 20.15 kp/l और ऑटोमैटिक वैरिएंट 19.80 kp/l का माइलेज देगा।

ये भी पढ़ें:ये है देश की सबसे सस्ती कार, जो अब हो गई टैक्स फ्री! 93000 रुपए से ज्यादा बचेंगे

इसमें 360 डिग्री कैमरा मिलता है। ये कैमरा बेहद हाईटेक और मल्टी इन्फॉर्मेशन देने वाला कैमरा है। इस कैमरा को कार के 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ कनेक्ट किया जाएगा। इसे सुजुकी और टोयोटा दोनों ने मिलकर तैयार किया है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले सपोर्ट करता है। इस कैमरा की खास बात ये है कि कार के अंदर बैठकर ही कार के चारों तरफ के विजुअल स्क्रीन पर देख पाएंगे।

ये भी पढ़ें:ना सनरूफ, ना एलॉय... इस थार रॉक्स में नहीं दिए ये फीचर्स, बस इतने में मिल जाएगी

कार में पहली बार वायरलेस चार्जिंग डॉक भी दिया गया है। इस डॉक की मदद से आप वायरलेस स्मार्टफोन को आसानी से चार्ज कर पाएंगे। ये फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। वहीं, इसमें ओवरहीट से बचने के लिए भी सेफ्टी का पूरा इंतजाम किया गया है। इसमें मारुति के कई कनेक्टिंग फीचर्स भी मिलेंगे। जो इस कॉम्पैक्ट SUV को बेहद शानदार और एडवांस्ड बनाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें