Hindi Newsऑटो न्यूज़creta becomes hyundai top selling car in march 2024

लोगों के दिलों-दिमाग में बस गई हुंडई की ये SUV, पीछे छूट गए कंपनी के दूसरे सभी मॉडल; फिर बनी बिक्री में नंबर-1

भारतीय ग्राहकों के बीच हुंडई की कारें खूब पॉपुलर है। भारत में मारुति सुजुकी के बाद सबसे अधिक कार की बिक्री हुंडई करती है। अब हुंडई ने मार्च, 2024 में हुई कार बिक्री का डेटा रिलीज कर दिया है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दु्स्तानSun, 7 April 2024 05:45 PM
share Share

भारतीय ग्राहकों के बीच हुंडई इंडिया की कारें खूब पॉपुलर है। भारत में मारुति सुजुकी के बाद सबसे अधिक कार की बिक्री हुंडई करती है। अब हुंडई ने बीते महीने यानी मार्च, 2024 में हुई कार बिक्री का डेटा रिलीज कर दिया है। एक बार फिर कंपनी की बेस्ट सेलिंग, मोस्ट पापुलर हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) ने बिक्री में टॉप पोजीशन हासिल किया। इस दौरान हुंडई क्रेटा ने कुल 16,458 यूनिट कार की बिक्री की। बता दें कि हुंडई क्रेटा की बिक्री में सालाना आधार पर बीते महीने 17 पर्सेंट का इजाफा हुआ। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी मार्च, 2023 में हुंडई क्रेटा ने कुल 14,026 यूनिट कार की बिक्री की थी। आइए जानते हैं बीते महीने हुई हुंडई के कारों की बिक्री के बारे में विस्तार से।

बिक्री में छठे नंबर पर रही हुंडई ऑरा

कार बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 9,614 यूनिट बेचकर हुंडई वेन्यू रही। इस दौरान हुंडई वेन्यू की बिक्री में सालाना आधार पर 4 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। जबकि तीसरे नंबर पर 8,475 यूनिट कार की बिक्री करके हुंडई एक्सटर रही। दूसरी ओर सालाना आधार पर 46 पर्सेंट की गिरावट के साथ कुल 5,034 यूनिट कार की बिक्री करके चौथे नंबर पर हुंडई i10 रही। जबकि पांचवें नंबर पर 5,155 यूनिट कार की बिक्री करके हुंडई i20 रही। इस दौरान हुंडई i20 की बिक्री में 22 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। वहीं, 4,883 यूनिट कार की बिक्री करके इस लिस्ट में छठे नंबर पर हुंडई ऑरा रही।

ये भी पढ़ें:₹5.54 लाख वाली मारुति की इस कार को मिले सबसे ज्यादा ग्राहक

सिर्फ 110 यूनिट बिकी हुंडई टक्सन

दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में सातवें नंबर पर कंपनी की पॉपुलर सेडान हुंडई वरना रही। हुंडई वरना की बिक्री में सालाना आधार पर 54 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। इस दौरान हुंडई वरना ने कुल 1,716 यूनिट कार की बिक्री की। कार बिक्री की इस लिस्ट में सालाना आधार पर 44 पर्सेंट की गिरावट के साथ कुल 1,420 यूनिट बेचकर हुंडई अल्काजार रही। जबकि नौवें नंबर पर रही हुंडई टक्सन की बिक्री में सालाना आधार पर 81 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। हुंडई टक्सन ने इस दौरान सिर्फ 110 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि दसवें नंबर पर 71 यूनिट बिक्री के साथ हुंडई कोना EV रही।

ये भी पढ़ें:ग्राहकों की पहली पसंद बन गई ₹6.13 लाख की ये छोटी SUV

ये रही बिक्री की पूरी लिस्ट

Hyundai Creta- 16,458

Hyundai Venue- 9,614

Hyundai Exter- 8,475

Hyundai i10- 5,034

Hyundai i20- 5,155

Hyundai Aura- 4,883

Hyundai Verna- 1,716

Hyundai Alcazar- 1,420

Hyundai Tucson- 110

Hyundai Kona EV- 71

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें