Hindi Newsऑटो न्यूज़Citroen C3 and eC3 Blu Edition on sale now check details here

स्टॉक खत्म होने से पहले बुक करें सिट्रोएन की इन दो कारों का ब्लू एडिशन, कंपनी ने शुरू की सेल; यहां देखें डिटेल्स

स्टॉक खत्म होने से पहले सिट्रोएन की C3 और eC3 कार का ब्लू एडिशन बुक कर लीजिए। जी हां, क्योंकि कंपनी ने इनकी शुरुआत कर दी है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तानWed, 17 April 2024 10:21 PM
share Share
Follow Us on

सिट्रोएन (Citroen) ने भारत में अपनी तीसरी वर्षगांठ के लिए C3 और eC3 के ब्लू वैरिएंट पेश किए थे। इन कारों में कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इसके साथ ही इसमें कुछ नए फीचर्स भी मिलते हैं। इसकी कीमत मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत से 14,000 रुपये ज्यादा है। अब ये दोनों कारें सेल में उपलब्ध हैं। आइए इन दोनों की डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:दुबई बाढ़ में बोट बनी टेस्ला की ये कार, इंटरनेट पर तहलका मचा रहा वीडियो

सिट्रोएन ब्लू वैरिएंट की डिटेल्स

C3 ब्लू और eC3 ब्लू क्रमशः पेट्रोल और इलेक्ट्रिक हैचबैक के खास वैरिएंट है। कार निर्माता इन्हें केवल फील और शाइन वैरिएंट पर पेश करता है। पावरट्रेन ऑप्शन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें रेगुलर ऑरेंज और कॉस्मो ब्लू कलर ऑप्शन मिलता है। इसके अलावा खास वैरिएंट में एक्सटीरियर डिकल्स और अतिरिक्त इक्विपमेंट जैसे सिल प्लेट, ब्रांडेड नेकरेस्ट और सीट-बेल्ट कुशन और एक एयर प्यूरीफायर मिलता है।

सिट्रोएन ब्लू वैरिएंट की उपलब्धता और बुकिंग

सिट्रोएन ब्लू एडिशन पर ये सभी कॉस्मेटिक और फीचर अपडेट सीमित समय के लिए उपलब्ध होंगे। डीलर जल्द ही इसे भेजना शुरू कर देंगे, जिसकी बुकिंग पहले से ही चल रही है। इसके अलावा कार निर्माता ने हाल ही में C3 और eC3 दोनों की कीमतों में कटौती की है, जिससे वे अधिक किफायती हो गए हैं।

200 डीलरशिप का नेटवर्क विस्तार

सिट्रोएन इस साल के अंत तक 200 डीलरशिप तक पहुंचने के लिए देश में अपने नेटवर्क का विस्तार करना जारी रखे हुए है। इससे उसके डीलर नेटवर्क को मजबूत करने में मदद मिलेगी। अंततः सिट्रोएन कार स्वामित्व अनुभव में सहायता मिलेगी।

ये भी पढ़ें:शोरूम पर खड़ी धूल खा रही ये कार! अब कंपनी स्टॉक खाली लाई इतना बड़ा डिस्काउंट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें