टाटा कर्व को टक्कर देने वाली इस SUV को सेफ्टी में मिले 4-स्टार, कीमत सिर्फ ₹7.99 लाख
टाटा कर्व को टक्कर देने वाली सिट्रोएन बेसाल्ट कूपे SUV ने सेफ्टी क्रैश टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग हासिल की है। इसकी कीमत सिर्फ 7.99 लाख है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
हाल ही में लॉन्च की गई सिट्रोएन बेसाल्ट (Citroen Basalt) की सेफ्टी रेटिंग सामने आ गई है। भारत NCAP क्रैश टेस्ट में इस मॉडल ने 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल करने में कामयाबी हासिल की है। इसके साथ बेसाल्ट (Basalt) कूप एसयूवी देश में भारत NCAP द्वारा क्रैश टेस्ट सेफ्टी रेटिंग के लिए मूल्यांकन की जाने वाली पहली सिट्रोएन (Citroen) कार बन गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
4-स्टार सेफ्टी रेटिंग
सेफ्टी टेस्ट रिपोर्ट से पता चलता है कि बेसाल्ट एसयूवी (Basalt SUV) ने एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी दोनों के लिए 4-स्टार सेफ्टी हासिल की है। खास रूप से इसका एडल्ड सेफ्टी स्कोर 32 में से 26.19 था। वहीं, चाइल्ड सेफ्टी में इस एसयूवी को 49 में से 35.90 रेटिंग मिली है।
टेस्टिंग किए गए वैरिएंट में NA पेट्रोल एडिशन के लिए U, प्लस और टर्बो पेट्रोल वैरिएंट के लिए प्लस और मैक्स गेट शामिल हैं, जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन हैं।
सिट्रोएन बेसाल्ट की कीमत कितनी?
सिट्रोएन बेसाल्ट के कीमत की बात करें तो इसकी प्राइस 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 13.83 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
कितने वैरिएंट्स में सिट्रोएन बेसाल्ट?
सिट्रोएन ने बेसाल्ट एसयूवी-कूपे को तीन वैरिएंट्स U, प्लस, और मैक्स में पेश किया है। इसके केवल मिड वैरिएंट प्लस में 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। वहीं, बेस मॉडल U में केवल नेचुरली एस्पिरेटेड जबकि टॉप मॉडल में केवल टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।