हेलमेट पहनने के बाद भी कट गया चालान? जानिए इससे बचने का तरीका, वरना पछताएंगे
हेलमेट पहनने के बाद भी चालान? सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लगता है, लेकिन थोड़ी सी लापरवाही आपका चालान कटवा सकती है। आइए जानते हैं आखिर ऐसा क्यों होता है और हेलमेट सही तरीके से कैसे पहनना चाहिए?
सड़क सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनना कितना जरूरी है, ये तो हम सभी जानते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि सिर्फ हेलमेट पहन लेना काफी नहीं है? कई बार देखा गया है कि हेलमेट पहनने के बाद भी ट्रैफिक पुलिस चालान काट देती है। आइए जानते हैं आखिर ऐसा क्यों होता है और हेलमेट कैसे पहनना चाहिए?
हेलमेट पहनने के बाद भी चालान क्यों?
1-खराब क्वॉलिटी का हेलमेट: कई लोग सस्ते और खराब क्वॉलिटी के हेलमेट खरीद लेते हैं। इनमें ISI मार्क नहीं होता है, जो कि हेलमेट की सुरक्षा के लिए जरूरी है।
2-हेलमेट का सही तरीके से ना पहनना: हेलमेट को ढीला या बहुत टाइट पहनना भी चालान का कारण बन सकता है। सिर में हेलमेट का सही तरीके से फिट होना चाहिए।
3-अधूरा हेलमेट: कई बार लोग केवल हेलमेट का ऊपरी हिस्सा पहन लेते हैं, जबकि चिन स्ट्रैप को सही से नहीं बांधते। यह चालान का बड़ा कारण हो सकता है।
कितना लगता है चालान?
अगर आप गलत तरह का हेलमेट पहनते हैं या उसे सही तरीके से नहीं पहनते हैं, तो आपको 1000 से 2000 रुपये तक का चालान भरना पड़ सकता है।
कैसे पहनें हेलमेट?
ISI मार्क: हमेशा ISI मार्क वाला हेलमेट खरीदें और यात्रा के दौरान ISI मार्क वाले हेलमेट ही पहनें।
सही साइज़: हेलमेट ना बहुत टाइट हो और ना ही बहुत ढीला। हमेशा अपने साइज का हेलमेट पहनना चाहिए।
चिन स्ट्रैप: चिन स्ट्रैप को हमेशा कसकर बांधें। इसे सही से बांधने पर एक्सीडेंट के समय हेलमेट आपके सिर को अच्छे से कवर करेगा।
सही तरीके से पहनें: हेलमेट ऐसा होना चाहिए, जो आपके माथे और कानों को पूरी तरह कवर करे। कई लोग अच्छा हेलमेट होते हुए भी उसे ठीक से नहीं पहनते हैं।।
क्यों जरूरी है सही हेलमेट?
सही हेलमेट एक्सीडेंट के समय आपके सिर को गंभीर चोटों से बचाता है। सस्ता हेलमेट आपकी जान जोखिम में डाल सकता है। इसलिए आपको अच्छे ब्रांड का मजबूत हेलमेट नियमित पहनना चाहिए। एक सुरक्षित यात्रा के लिए हमेशा ISI मार्क वाला हेलमेट खरीदें और उसे सही तरीके से पहनें।
अतिरिक्त सुझाव
नियमित रूप से अपने हेलमेट की जांच करते रहें। साथ ही एक्सीडेंट में क्षतिग्रस्त हेलमेट को बदल दें। इसके अलावा हेलमेट खरीदते समय किसी विश्वसनीय दुकान से खरीदें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।