Hindi Newsऑटो न्यूज़Updated KTM 250 Duke launched with upgraded features check details

कई गजब फीचर से लैस होकर आई KTM की ये धांसू बाइक, स्ट्रीट और ट्रैक मोड भी मिलेगा; बस इतनी है कीमत

भारतीय बाजार में KTM 250 DUKE के अपडेटेड मॉडल की एंट्री हो चुकी है। नए अवतार में बाइक को न्यू LED हेडलैंप और 5 इंच के कलर TFT स्पीडोमीटर का अपग्रेड मिलता है। आइए इसकी खासियत जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 Oct 2024 08:22 PM
share Share
Follow Us on

KTM दुनिया का सबसे बड़ा और भारत का सबसे तेजी से बढ़ता प्रीमियम यूरोपीय ब्रांड है। KTM ने भारत में सबसे अधिक बिकने वाली 250cc मोटरसाइकिल KTM 250 DUKE में एक अपग्रेड की घोषणा की है। KTM 250 DUKE में राइड मोड्स, स्ट्रीट और ट्रैक मोड्स मिलते हैं। इसमें न्यू LED हेडलैंप सेटअप भी मिलता है। इसके अलावा कंपनी ने इसे अब नेविगेशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से भी लैस कर दिया है। यह एक बिल्कुल न्यू 5-इंच कलर TFT डिस्प्ले के साथ आएगी। आइए इसकी खासियत जानते हैं।

ये भी पढ़ें:KTM छिपाकर नहीं रख पाई अपनी ये नई मोटरसाइकिल! टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद

पायलट लाइट्स के साथ ऑल-न्यू LED हेडलैंप

KTM 250 DUKE एक बिल्कुल न्यू पावरफुल LED हेडलैंप से लैस है, जिसमें एंटीग्रेटेड LED पायलट लाइट्स हैं। ये न्यू LED हेडलैंप सेटअप वाली मोटरसाइकिल की अट्रैक्टिव प्रजेंस को बढ़ाता है। ये तभी काम करते हैं, जब शाम हो जाती है।ये व्यस्त ट्रैफिक या धुंधली रोड पर भी नेविगेट करते समय बेहतर विजिबिलिटी प्रदान करती है।

5" कलर TFT डिस्प्ले

इसमें 5-इंच का कलर TFT डिस्प्ले Gen-3 KTM 390 DUKE से लिया गया है। आपको एक नजर में वह सब कुछ देता है, जो आपको चाहिए। यह बंधुआ ग्लास डिस्प्ले एक नए स्विच क्यूब के साथ जोड़ा गया है, जिसमें चौतरफा मेनू स्विच हैं, जो सभी वाहन कार्यों के साथ आसान बातचीत की अनुमति देते हैं। यहां तक ​​कि स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी है। कनेक्टिविटी फंक्शन पैसेंजर को संगीत चलाने, इनकमिंग कॉल लेने और KTM My-Ride ऐप के माध्यम से जुड़े रहने की अनुमति देता है। इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन भी है।।

राइड मोड्स: स्ट्रीट और ट्रैक

KTM 250 DUKE अपने पायलटों को राइड मोड्स स्ट्रीट मोड और ट्रैक मोड ऑप्शन प्रदान करता है। दोनों आसानी से TFT डिस्प्ले के माध्यम से टॉगल किए जाते हैं।

कई गजब फीचर्स से लैस

राइडर अपने फोन के ब्लूटूथ के माध्यम से KTM कनेक्ट ऐप से कनेक्ट हो सकते हैं और अपने TFT डिस्प्ले के माध्यम से KTM के सटीक और मल्टीपल नेविगेशन टूल का उपयोग कर सकते हैं।

BCCU के माध्यम से कॉल (केवल इनकमिंग) के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फंक्शन मिलता है, जो सवार को TFT डिस्प्ले पर इनकमिंग कॉल की पहचान देखने और मोड स्विच का उपयोग करके कॉल स्वीकार या अस्वीकार करने की अनुमति देता है।

ब्लूटूथ हेलमेट हेडसेट के साथ यह कनेक्टेड फंक्शन KTM MY RIDE से लैस बाइक को सवारी करते समय सुनने के लिए स्मार्टफोन के संगीत प्लेयर को कंट्रोल करने की अनुमति देता है। इसमें सुपरमोटो ABS मोड भी है।

ये भी पढ़ें:नई KTM 200 ड्यूक लॉन्च, इसमें 5-इंच की TFT स्क्रीन मिलेगी; जानिए कितनी रखी कीमत?

250 ड्यूक का इंजन पावरट्रेन

भारत की सबसे अधिक बिकने वाली 250cc KTM 250 DUKE एक नया 250cc इंजन से लैस है, जो 31PS की पावर और 25Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें