Hindi Newsऑटो न्यूज़honda cb300f flex-fuel motorcycle launched at rs 1-70 lakh

मार्केट में लॉन्च हुई होंडा की नई फ्लेक्स-फ्यूल मोटरसाइकिल, कीमत ₹1.70 लाख; जानिए डिटेल्स

होंडा CB300F फ्लेक्स-फ्यूल दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक से लैस है। वहीं, बाइक में आगे की तरफ 276 mm और पीछे की तरफ 220 mm डिस्क है जो स्टैंडर्ड डुअल-चैनल ABS और होंडा टॉर्क कंट्रोल सिस्टम से लैस है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 Oct 2024 05:11 PM
share Share

होंडा इंडिया ने अपनी नई CB300F बाइक को लॉन्च कर दिया है जो भारत की पहली 300cc फ्लेक्स-फ्यूल मोटरसाइकिल है। खरीदार अब होंडा के बिगविंग डीलरशिप पर 2024 होंडा CB300F फ्लेक्स-फ्यूल को रिजर्व कर सकते हैं जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.70 लाख रुपये है। यह ब्रांड के 2050 तक कार्बन न्यूट्रल बनने के वैश्विक लक्ष्य का हिस्सा है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, होंडा CB300F फ्लेक्स-फ्यूल ऐसे समय में आया है जब कंपनी इस साल के अंत से पहले एक्टिवा-बेस्ड EV का उत्पादन शुरू करने के लिए काफी चर्चा में है। आइए जानते हैं होंडा की लेटेस्ट लॉन्च हुई मोटरसाइकिल के फीचर्स को विस्तार से।

कुछ ऐसा है बाइक का पावरट्रेन

अगर परफॉर्मेंस की बात करें तो मोटरसाइकिल में E85 फ्यूल (85 पर्सेंट इथेनॉल और 15 पर्सेंट गैसोलीन) के साथ 293.52cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड, फोर-स्ट्रोक, FI इंजन दिया गया है। यह इंजन 24.54bhp की अधिकतम पावर और 25.9Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, पावरट्रेन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है जिसमें स्टैंडर्ड असिस्ट और स्लिपर क्लच मिलता है। बता दें कि कंपनी ने होंडा CB300F फ्लेक्स-फ्यूल को एक वेरिएंट और दो पेंट स्कीम जैसे स्पोर्ट्स रेड और मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक में पेश किया गया है।

ये भी पढ़ें:रॉयल एनफील्ड के लिए सोने का अंडा देने वाली मुर्गी बनी ये बाइक

अक्टूबर से डीलरशिप पर मिलेगी

होंडा CB300F फ्लेक्स-फ्यूल दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक से लैस है जिसमें आगे की तरफ 276 mm डिस्क और पीछे की तरफ 220 mm डिस्क है जो स्टैंडर्ड डुअल-चैनल ABS और होंडा के टॉर्क कंट्रोल सिस्टम से लैस है। वहीं, सस्पेंशन के लिए गोल्डन अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और 5-स्टेप एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक यूनिट का उपयोग किया गया है। बता दें कि यह मोटरसाइकिल अक्टूबर 2024 के आखिरी हफ्ते से डीलरशिप पर उपलब्ध होगा।

धांसू फीचर्स से लैस है बाइक

दूसरी ओर मोटरसाइकिल में ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम है। इसमें कस्टमाइजेबल ब्राइटनेस के 5 लेवल के साथ एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी है। इसके अलावा, बाइक में स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, टैकोमीटर, फ्यूल गेज, ट्विन ट्रिप मीटर और गियर पोजिशन इंडिकेटर दिया गया है।

(फोटो क्रेडिट- ‘X’)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें