दीवाली सेलिब्रेशन की एक गलती कहीं आपकी कार को ना कर दे खाक! अभी से गांठ बांध लें ये 3 बातें
- इस साल दीवाली 31 अक्टूबर की है। दीवाली का सेलिब्रेशन काफी पहले शुरू हो जाता है। खासकर, लोग पटाखे चालाना धनतेसर से ही शुरू कर देते हैं। वहीं, देवउठनी तक पटाखों का दौर चलता रहता है।
इस साल दीवाली 31 अक्टूबर की है। दीवाली का सेलिब्रेशन काफी पहले शुरू हो जाता है। खासकर, लोग पटाखे चालाना धनतेसर से ही शुरू कर देते हैं। वहीं, देवउठनी तक पटाखों का दौर चलता रहता है। पटाखे चलाने में जिनता मजा आता है, ये आपको कार के लिए उतने खतरनाक भी बन सकते हैं। खासकर आसामन में उड़ने वाला रॉकेट अगर गलत दिखा में चला जाए तो उससे आग लगने का खतरा पैदा हो जाता है। हम यहां इन्हीं पटाखों से अपनी कार को बचाने की बात करने वाले हैं। क्योंकि हर साल देश में कार में आग लगने के हादसे हो जाते हैं। ऐसे में आप कुछ जरूरी बातें अभी से गांठ बांध लें।
1. खुली जगह पर पार्क ना करें
दीवाली के समये जिन कारों में ज्यादातर आग लगती है वो खुली जगह पर पार्क होती हैं। ऐसे में कोशिश करें की कार किसी शेड या छत के नीच या फिर किसी पार्किंग स्पेस में ही पार्क हो। यदि आपको फिर भी खुली जगह पर ही कार पार्क करनी पड़ रही है तब वहां लोगों को पटाखे चलाने से मना जरूर कर दें।
2. कार को कवर ना करें
अगले 7 से 10 दिन तक आप कार को कवर ना करें। कार में आग लगने के ज्यादातर मामले कवर के चलते ही होते हैं। कार का कवर काफी पतला होता है। ऐसे में छोटी चिंगारी भी कवर में आग लगा सकती है। ऐसे में कार के कवर को फिलहाल डिग्गी के अंदर ही रखें। हो सके तो कार के पास एक बाल्टी पानी भरकर भी जरूर रखें।
3. विंडो को बंद करके रखें
यदि आप कार से ड्राइव पर निकले हैं, तब विंडो को जरूर बंद करके रखें। कई बार अनजाने में पटाखे की चिंगारा या रॉकेट कार के अंदर आ सकता है। यदि कार की विंडो बंद रहेंगी तब कार सेफ रहेगी। ऐसी स्थिति में ड्राइविंग के दौरान आप घबरा सकते हैं। इससे एक्सीडेंट होने की संभावना भी बढ़ जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।