Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti 35 Plus Kmpl Mileage Strong Hybrid Car Coming In 2025

अभी नई कार खरीदने की सोच रहे तो जान लो, अगले साल आ रही मारुति की 35+ KM माइलेज वाली कार

  • जब भी बात बेस्ट माइलेज कारों की आती है तब मारुति सुजुकी इस लिस्ट में सबसे ऊपर नजर आती है। मारुति की पेट्रोल और CNG कारों का सबसे ज्यादा माइलेज है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 Oct 2024 01:20 PM
share Share

जब भी बात बेस्ट माइलेज कारों की आती है तब मारुति सुजुकी इस लिस्ट में सबसे ऊपर नजर आती है। मारुति की पेट्रोल और CNG कारों का सबसे ज्यादा माइलेज है। इतना ही नहीं, कंपनी की हाइब्रिड कारों की माइलेज तो सबसे बेहतरीन है। अब कंपनी अपने माइलेज की लिस्ट में इजाफा करते हुए अगले साल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कार लाने का प्लान कर रही है। कंपनी के पोर्टफोलियो में अभी स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड के कई मॉडल हैं, लेकिन नई हाइब्रिड कार का माइलेज 35Kmpl से भी ज्यादा होगा।

फ्रोंक्स बनेगी 35KM से ज्यादा माइलेज वाली SUV
2023 ऑटो एक्सपो में लॉन्च होने के बाद मारुति के लिए फ्रोंक्स काफी पॉपुलर SUV बनकर सामने आई है। फ्रोंक्स की पिछले 7 महीने में घरेलू बाजार में 1 लाख यूनिट बिक चुकी हैं। भारत में हुंडई एक्सटर और टाटा पंच जैसे मॉडल के साथ कॉम्पटीशन करते हुए फ्रोंक्स मारुति सुजुकी का जापान में एक्सपोर्ट किया जाने वाला दूसरा मॉडल भी है। ये बलेनो के नक्शेकदम पर चल रहा है। जिसने 2016 में जापानी बाजार में अपनी जगह बनाई थी।

ये भी पढ़ें:लाखों या हजारों को छोड़िए, इन 5 कारों पर 1 रुपए का भी नहीं मिलेगा डिस्काउंट!

मारुति सुजुकी और टोयोटा ने ग्रैंड विटारा और अर्बन क्रूजर हाइराइडर के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वैरिएंट के साथ महत्वपूर्ण सफलता भी हासिल की है। मारुति सुजुकी और टोयोटा दोनों ही 2025 में अपने इलेक्ट्रिक पुश के लिए तैयार हैं, इसलिए मारुति सुजुकी कई प्राइस पॉइंट पर अपनी हाइब्रिड पेशकशों को व्यापक बनाने की भी सोच रही है। फ्रोंक्स इस रणनीति में एक प्रमुख प्रोडक्ट होने की उम्मीद है, जो भारत के बढ़ते हाइब्रिड व्हीकल मार्केट में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

ये भी पढ़ें:इस दीवाली अर्टिगा खरीदने लिया 10 लाख का लोन, तो 3 से 7 साल तक कितनी बनेगी EMI?

नया Z12E इंजन का होगा इस्तेमाल
अपकमिंग फ्रोंक्स फेसलिफ्ट को अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इसमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगी। इस सिस्टम में Z12E इंजन शामिल होगा, जिसे सबसे पहले नई स्विफ्ट के साथ पेश किया गया था। ऐसे में फेसलिफ्टेड फ्रोंक्स हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाली पहली सब-फोर-मीटर SUV भी बन जाएगी। माना जा रहा है कि इसकी फ्यूल एफिशिएंसी 35Kmpl से भी ज्यादा होगा। हाइब्रिड सेटअप के साथ फ्रोंक्स को छोटे कॉस्मेटिक चेंजेस भी देखने को मिल सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें