Hindi Newsऑटो न्यूज़More Discounts On Maruti Swift Offers Now Stretch Up To Rs. 89,000

मारुति ने स्विफ्ट के डिस्काउंट को और भी बढ़ा दिया, अब ग्राहकों को मिलेगा पूरे 89000 रुपए का फायदा

  • मारुति सुजुकी ने अपनी और देश की नंबर-1 हैचबैक स्विफ्ट पर मिल रहे डिस्काउंट को बढ़ा दिया है। कंपनी ने फेस्टिव मंथ को देखते हुए धनतेसर और दीवाली तक इस ऑफर को बढ़कर 89,000 रुपए कर दिया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 Oct 2024 02:12 PM
share Share

मारुति सुजुकी ने अपनी और देश की नंबर-1 हैचबैक स्विफ्ट पर मिल रहे डिस्काउंट को बढ़ा दिया है। कंपनी ने फेस्टिव मंथ को देखते हुए धनतेसर और दीवाली तक इस ऑफर को बढ़कर 89,000 रुपए कर दिया है। ये डिस्काउंट स्विफ्ट के ZXI और ZXI प्लस वैरिएंट पर मिल रहा है। कंपनी ने इन दोनों वैरिएंट पर मिलने वाले डिस्काउंट को 20 हजार रुपए तक बढ़ा दिया है। अब ZXI और ZXI प्लस के मैनुअल वैरिएंट पर 84,000 रुपए और ZXI और ZXI प्लस के ऑटोमैटिक वैरिएंट पर 89,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है।

मारुति स्विफ्ट ZXI और ZXI प्लस डिस्काउंट (अक्टूबर 2024)
पुराना vs नया ऑफर (पेट्रोल मैनुअल)
डिस्काउंट टाइपपुराना डिस्काउंटनया डिस्काउंटअंतर
कैश डिस्काउंट30,000 रुपए20,000 रुपए50,000 रुपए
एडिशनल डिस्काउंट19,000 रुपए-19,000 रुपए
एक्सचेंज बोनस15,000 रुपए-15,000 रुपए
टोटल64,000 रुपए20,000 रुपए84,000 रुपए
मारुति स्विफ्ट ZXI और ZXI प्लस डिस्काउंट (अक्टूबर 2024)
पुराना vs नया ऑफर (पेट्रोल ऑटोमैटिक)
डिस्काउंट टाइपपुराना डिस्काउंटनया डिस्काउंटअंतर
कैश डिस्काउंट35,000 रुपए20,000 रुपए35,000 रुपए
एडिशनल डिस्काउंट19,000 रुपए-19,000 रुपए
एक्सचेंज बोनस15,000 रुपए-15,000 रुपए
टोटल69,000 रुपए20,000 रुपए89,000 रुपए
ये भी पढ़ें:स्कोडा काइलैक के बेस वैरिएंट से उठा पर्दा! टेस्टिंग वाले फोटो ने खोल दी डिटेल

न्यू जेन स्विफ्ट का डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इसमें बिल्कुल नया इंटीरियर देखने को मिलेगा। इसका केबिन काफी शानदार है। इसमें रियर एसी वेंट्स मिलते हैं। इस कार में वायरलेस चार्जर और डुअल चार्जिंग पोर्ट मिलेंगे। इसमें रियर व्यू कैमरा मिलेगा, जिससे ड्राइवर कार को आसानी से पार्क कर सकता है। इसमें 9 इंच की फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलती है।

इसमें नया डिजाइन किया गया डैशबोर्ड मिलता है। ये स्क्रीन वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ एंड्रॉयड ऑटो एंड एपल कारप्ले को सपोर्ट करती है। सेंटर कंसोल को फिर से डिजाइन किया गया है, जिसमें बलेनो और ग्रैंड विटारा जैसा ही ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल पैनल है। इसके अलावा इसमें नया LED फॉग लैंप मिलता है।

इसके इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसमें बिल्कुल नया Z सीरीज इंजन देखने को मिलेगा, जो पुरानी स्विफ्ट की तुलना में माइलेज को काफी ज्यादा बढ़ाता है। इसमें मिलने वाला बिल्कुल नया 1.2L Z12E 3-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन 80bhp की पावर और 112nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

ये भी पढ़ें:75 हजार की हीरो स्प्लेंडर खरीदने लिया 70 हजार का लोन, तो कितनी बनेगी EMI?

इसमें माइल्ड हाइब्रिड सेटअप देखने को मिलता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स ऑप्शन मिलता है। इसके माइलेज की बात करें तो कंपनी इसके मैनुअल FE वैरिएंट के लिए 24.80kmpl और ऑटोमैटिक FE वैरिएंट के लिए 25.75kmpl के माइलेज का दावा करती है।

न्यू स्विफ्ट के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें हिल होल्ड कंट्रोल, ESP, नया सस्पेंशन और सभी वैरिएंट्स के लिए 6 एयरबैग मिलेंगे। इसमें क्रूज कंट्रोल, सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), ब्रेक असिस्ट (BA) जैसे गजब सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

डिस्क्लेमर:कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें