Hindi Newsऑटो न्यूज़BYD Seal surpasses 1000 bookings in India

भारतीय बाजार में सुपरहिट हो गई ये चीनी इलेक्ट्रिक कार, धड़ाधड़ मिल रहीं बुकिंग; सिंगल चार्ज पर 650km की रेंज

  • चीन की ऑटोमोबाइल कंपनी BYD (Build Your Dreams) की इलेक्ट्रिक सेडान सील (Seal) को भारतीय बाजार में शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस कार को अब तक 1000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 21 May 2024 01:39 PM
share Share

चीन की ऑटोमोबाइल कंपनी BYD (Build Your Dreams) की इलेक्ट्रिक सेडान सील (Seal) को भारतीय बाजार में शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस कार को अब तक 1000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। कंपनी ने इसे इसी साल मार्च में लॉन्च किया था। सील अपने शानदार डिजाइन, रेंज और कीमत की वजह से ग्राहकों के बीच सुपरहिट हो रही है। भारतीय बाजार में इसे 3 वर्जन में लॉन्च किया गया है। जिसमें 2 बैटरी बैक और 2 कॉन्फिगरेशन शामिल हैं। इसकी मिनिमम रेंज 510km और मैक्सिमम रेंज 650km तक है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 41 लाख रुपए है। बता दें कि BYD ने ग्लोबल मार्केट सेल्स में टेस्ला को पीछे छोड़ दिया है।

BYD सील इलेक्ट्रिक सेडान के वैरिएंट
वर्जनबैटरी पैककॉन्फिगरेशनरेंजएक्लेरेशन टाइम 
(0-100kmph)
डायनामिक61.44kWhRWD510km7.5 सेकेंड
प्रीमियम82.56kWhRWD650km5.9 सेकेंड
परफॉर्मेंस82.56kWhAWD580km3.8 सेकेंड

BYD सील के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

BYD सील की लंबाई 4800mm, चौड़ाई 1875mm और ऊंचाई 106mm है। टेस्ला के मॉडल 3 की तुलना में ये 106mm ज्यादा लंबी और 26mm ज्यादा चौड़ी है। टेस्ला मॉडल 3 की लंबाई 4694mm, चौड़ाई 1849mm और ऊंचाई 1443mm है। मॉडल 3 का व्हीलबेस 2875mm, जबकि BYD सील का व्हीलबेस 2920mm है। कुल मिलाकर ये टेस्ला मॉडल 3 की तुलना में बड़ी है।

ये भी पढ़ें:नंबर-1 एक्टिवा के बाद अब होंडा ला रही ये नया स्कूटर, गजब का डिजाइन मिलेगा

BYD ने अपनी इस इलेक्ट्रिक सेडान सील में भी ब्लेड बैटरी टेक्नोलॉजी का उपयोग किया है। इसमें दो बैटरी पैक मिलते हैं। पहला 61.4kWh पैक और दूसरा 82.56kWh पैक है। 61.4kWh बैटरी पैक से कार की रेंज 510km होगी। वहीं, 82.5kWh पैक से RWD के लिए 650km की रेंज और AWD के लिए 580km की रेंज मिलेगी। इसमें डुअल मोटर सेटअप की गई है। कंपनी का कहना है कि ये 3.8 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड पकड़ लेती है।

ये भी पढ़ें:MG ने छिपाकर रखी थी अपनी ये नई कार, लेकिन लॉन्च से पहले फोटो हुए LEAK

BYD सील में भी सेंटर कंसोल में रोटेटिंग, 15.6-इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलता है। जिसमें ड्राइवर को 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हेड-अप डिस्प्ले मिलता है। फ्लोटिंग टचस्क्रीन को सेंट्रल AC वेंट्स द्वारा ड्राइव सेलेक्टर और स्क्रॉल व्हील के साथ नीचे विभिन्न ड्राइव मोड्स का सिलेक्ट करने के लिए किया गया है। सेंटर कंसोल में हीटेड विंडस्क्रीन, ऑडियो सिस्टम के लिए वॉल्यूम कंट्रोल के साथ-साथ दो वायरलेस चार्जिंग पैड जैसे एडवांस फीचर्स भी मिल सकते हैं। इसमें ऑल ग्लास रूफ, फ्लश फिटिंग डोर हैंडल, चार बूमरैंग शेप्ड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स, स्प्लिट हेडलैंप डिजाइन और रियर में एक फुल-चौड़ाई LED लाइट बार मिलेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें