Hindi Newsऑटो न्यूज़Honda Patents New Stylo 160cc Scooter With 45 Kmpl Mileage

नंबर-1 एक्टिवा के बाद अब होंडा ला रही ये नया स्कूटर, दमदार इंजन के साथ गजब का डिजाइन मिलेगा; इतनी होगी कीमत

  • देश के स्कूटर सेगमेंट में होंडा का एक-तरफा दबदबा है। उसके एक्टिवा के सामने अब तक कोई भी मॉडल टिक नहीं पाया है। अप्रैल में भी एक्टिवा की 2.60 लाख यूनिट बिकी थीं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 21 May 2024 12:29 PM
share Share
Follow Us on

देश के स्कूटर सेगमेंट में होंडा का एक-तरफा दबदबा है। उसके एक्टिवा के सामने अब तक कोई भी मॉडल टिक नहीं पाया है। अप्रैल में भी एक्टिवा की 2.60 लाख यूनिट बिकी थीं। ऐसे में कंपनी खुद को इस सेगमेंट में ज्यादा मजबूत करना चाहती है। खासकर स्कूटर के 160cc सेगमेंट में अभी उसके पास कोई मॉडल नहीं है। इस वजह से अब कंपनी ने इस सेगमेंट के लिए नए स्कूटर का पेटेंट कराया है। इस स्कूटर का नाम स्टाइलो 160 है। कंपनी इस दमदार इंजन वाले स्कूटर को फिलहाल इंडोनेशियाई मार्केट में सेल कर रही है।

भारतीय बाजार में इस सेगमेंट में अभी यामाहा ऐरोक्स 155 एक मात्र मॉडल है। हीरो जल्द ही अपना जूम 160 भी लॉन्च करने की तैयारी में है। ऐसे में होंडा के इस अपकमिंग स्टाइलो 160 का मुकाबला भी इन दोनों मॉडल से होगा। कंपनी इस स्कूटर को इस तरह का डिजाइन दे रही है कि यूथ के साथ सभी वर्ग के लोगों को पसंद आए। माना जा रहा है कि कंपनी इसे जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी।

ये भी पढ़ें:MG ने छिपाकर रखी थी अपनी ये नई कार, लेकिन लॉन्च से पहले फोटो हुए LEAK

स्टाइलो 160 के डिजाइन की बात करें तो इसमें एक गोल आकार का हेडलैंप, एक बड़ी सिंगल-पीस सीट और मजबूत ग्रैब रेल के साथ झुकी हुई घुमावदार डिजाइन लाइंस दी गई हैं। स्कूटर में फुली LED लाइटिंग, एक डिजिटल कंसोल, की-लैस स्टार्ट सिस्टम और एक USB चार्जर भी मिलता है। इसमें सस्पेंशन के लिए आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे एक मोनोशॉक यूनिट मिलती है। वहीं, ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक दिए हैं। भारतीय बाजार में इस मॉडल को यहां की जरूरत के हिसाब से चेंजेस कर सकती है।

ये भी पढ़ें:इस लग्जरी कार को अप्रैल में 5 ग्राहक मिले, पिछले 6 महीने से बिक्री में बुरा हाल!

होंडा स्टाइलो में 156.9cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो करीब 16bhp की पावर और 15Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे CVT सिस्टम के साथ जोड़ा जाएगा। इसका माइलेज 45Km/l तक होगा। इसमें 12-इंच के एलॉय व्हील मिलते हैं। राइडर की सेफ्टी के लिए सिंगल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी मिलेगा। इसका वजन 118Kg होगा। इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत करीब 1.50 लाख रुपए हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें