Hindi Newsऑटो न्यूज़MG Astor facelift leaked ahead of launch

MG ने छिपाकर रखी थी अपनी ये नई कार, लेकिन लॉन्च से पहले फोटो हुए LEAK; फीचर्स की डिटेल भी आ गई सामने

  • इन दिनों कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी पॉपुलर कारों के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। इस लिस्ट में एक नाम एमजी एस्टर का भी जुड़ गया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 21 May 2024 09:25 AM
share Share
Follow Us on

इन दिनों कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी पॉपुलर कारों के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। इस लिस्ट में एक नाम एमजी एस्टर का भी जुड़ गया है। कंपनी भारतीय बाजार में एस्टर का फेसलिफ्ट मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। हालांकि, लॉन्च से पहले ही इसके फोटो और फीचर्स की डिटेल लीक हो गई है। एस्टर पहले से ही कई शानदार फीचर्स से लैस है। ऐसे में फेसलिफ्ट मॉडल में ये ज्यादा हाईटेक हो जाएगी। खास बात ये भी है कि एस्टर को 2021 में पहली बार लॉन्च किया गया था। जिसके बाद से इसे अब पहली बार अपडेट किया जा रहा है।

MG एस्टर फेसलिफ्ट के एक्सपेक्टेड फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

एस्टर फेसलिफ्ट की जो फोटो सामने आई है उसके मुताबिक इसके डिजाइन में एक नया फ्रंट एंड मिलेगा। इसमें LED DRLs के साथ शार्प LED हेडलाइट्स शामिल की गई हैं। MG एस्टर में डायमंड फिनिश के साथ अट्रैक्टिव ग्रिल, बड़े वर्टिकल एयर इनलेट्स, पेंटागोनल हाउसिंग और नए हेडलैंप के साथ आक्रामक स्पोर्टी फ्रंट बंपर दिखाई देता है। SUV की साइड प्रोफाइल में ब्लैक-फिनिश्ड विंग मिरर के साथ पिलर्स और सिल्वर फंक्शनल रूफ रेल्स दी हैं।

ये भी पढ़ें:इस हाइब्रिड कार को खरीदने ऐसे टूटे लोग, कंपनी ने बुकिंग ही बंद कर दी

इसमें नए डुअल-टोन एलॉय व्हील भी मिलेंगे। कार में नई स्किड प्लेट, रैपराउंड LED टेललैंप, अपडेटेड रियर बंपर, हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप के साथ एक इंटीग्रेटेड स्पॉइलर और शार्क फिन एंटीना से लैस होगी। ये पहले ही तरह बड़ी सनरूफ से लैस होगी। कार की विंडो पर बड़े ग्लास मिलेंगे, जो बाहर के नजारे को बेहतरीन बनाएंगे। उम्मीद है कि इसमें नए कलर्स ऑप्शन भी शमिल किए जा सकते हैं।

अब बात करें एस्टर फेसलिफ्ट के इंटीरियर की तो इसमें डोर ट्रिम्स और सीट्स पर सफेद एक्सेंट के साथ ब्लैक थीम और माउंटेड कंट्रोल के साथ 3-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील मिलेगा। केबिन में नया डैशबोर्ड और नया सेंटर कंट्रोल, ट्विन-स्क्रीन डिस्प्ले, नया गियर सिलेक्टर और वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर की सुविधा होगी। इस कार में इनसाइड इंटरनेट भी मिलता है। उम्मीद है कि फेसलिफ्ट मॉडल में ये ज्यादा कमांड को फॉलो करेगा।

ये भी पढ़ें:इस लग्जरी कार को अप्रैल में 5 ग्राहक मिले, पिछले 6 महीने से बिक्री में बुरा हाल!

जहां तक इंजन की बात तो हो सकता है कि इसमें शायद ही आपको चेंजेस देखने को ना मिलें। अभी एस्टर में 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड-पेट्रोल इंजन मिलता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड CVT और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर का ऑप्शन मिलता है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख के करीब हो सकती है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला होंडा एलिवेट, मारुति ग्रैंड विटारा और किआ सेल्टोस से होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें