मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही BYD की नई मिड-साइज इलेक्ट्रिक कार, कीमत भी ₹20 लाख से कम!
कंपनी की अपकमिंग इलेक्ट्रकि एसयूवी का नाम BYD सील यू होने की उम्मीद है जिसमें 2,765 मिमी का व्हीलबेस, 4,775 मिमी की लंबाई, 1,890 मिमी की चौड़ाई और 1,670 मिमी की ऊंचाई होगी।
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी BYD अगले साल मिड-साइज SUV बाजार में उतरने की तैयारी कर रही है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, कंपनी के अधिकारियों ने हाल ही में पुष्टि की है कि जनवरी 2025 में होने वाले भारत मोबिलिटी शो में नए मॉडल का अनावरण किया जा सकता है। बता दें कि कंपनी भारतीय बाजार के लिए कई मॉडल उतार रही है और वह 2025 के मध्य में 20 लाख से कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च कर सकती है। कंपनी की आने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च होने पर मारुति सुज़ुकी eVX और हुंडई क्रेटा EV से मुकाबला करेगी। आइए जानते हैं आगामी BYD इलेक्ट्रिक एसयूवी के संभावित फीचर्स और ड्राइविंग रेंज के बारे में विस्तार से।
क्या है कंपनी की प्लानिंग
बता दें कि मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में BYD इंडिया में इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल्स (EPV) बिजनेस के प्रमुख राजीव चौहान ने कहा कि, “भारत में कई ऑटोमोटिव कंपनियाँ शोध कर रही हैं जिसमें BYD भी शामिल है। उन्होंने बताया कि उनकी योजना 20 लाख रुपये से 50 लाख रुपये के बीच की कीमत वाली SUV लॉन्च करने की है जिसका अंतिम निर्णय उनके अध्ययन के परिणामों पर निर्भर करेगा। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि हमारे उत्पाद 15 लाख से 25 लाख रुपये के सेगमेंट के लिए लक्षित नहीं हैं जो एक बड़ा बाजार है।
500 km से ज्यादा मिलेगा रेंज
बता दें कि कंपनी की अपकमिंग इलेक्ट्रकि एसयूवी का नाम BYD सील यू होने की उम्मीद है जिसमें 2,765 मिमी का व्हीलबेस, 4,775 मिमी की लंबाई, 1,890 मिमी की चौड़ाई और 1,670 मिमी की ऊंचाई होगी। जबकि ईवी इंटीग्रेटेड एलईडी हेडलाइट्स के साथ एक्स-साइज के फ्रंट प्रोफाइल से लैस होगी। इसके अलावा, आगामी ई-एसयूवी 19-इंच के अलॉय व्हील पर चलेगी। बता दें कि कंपनी की अपकमिंग ई-एसयूवी सिंगल चार्ज पर ग्राहकों को 520 किमी की रेंज ऑफर कर सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।