चीन की नंबर-1 कार कंपनी ने बनाया तगड़ा प्लान, टेस्ला समेत भारतीय दिग्गज कंपिनयों की बढ़ेगी टेंशन!
चीन की सबसे बड़ी ऑटोमेकर कंपनी BYD की अब देश के बाहर ऑटो मार्केट पर कब्जा करने की तैयारी है। कंपनी ने इसके लिए बड़ा प्लान तैयार किया है।

चीन की सबसे बड़ी ऑटोमेकर कंपनी BYD की अब देश के बाहर ऑटो मार्केट पर कब्जा करने की तैयारी है। कंपनी ने इसके लिए बड़ा प्लान तैयार किया है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक खबर के मुताबिक, साल 2030 तक BYD का अपने आधे वाहनों को घरेलू मार्केट के बाहर बेचने का लक्ष्य है। बता दें कि अगर ऐसा होता है तो टेस्ला समेत अन्य दिग्गज कार कंपनियों की टेंशन बढ़ सकती है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

BYD Seal
₹ 41 - 53.15 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

BYD Atto 3
₹ 24.99 - 33.99 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

BYD Sealion 7
₹ 48.9 - 54.9 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

BYD eMAX 7
₹ 26.9 - 29.9 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mercedes-Benz AMG E53 Cabriolet
₹ 1.3 करोड़

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
क्या है डिटेल
रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया है कि अगले चार सालों में BYD का चीन के बाहर अपनी आधी कारें बेचने का टारगेट है। BYD के अधिकारियों ने पिछले साल के अंत से ही छोटे-छोटे समूहों में निवेशकों को 2030 के लक्ष्य की रूपरेखा बताई है। बता दें कि BYD की शानदार विकास दर वाली कंपनी के लिए भी यह लक्ष्य बहुत बड़ा है। पिछले साल BYD द्वारा बेचे गए 4.27 मिलियन वाहनों में से हर 10 में से 9 वाहन इसके घरेलू मार्केट चीन में बेचे गए।
लगातार बढ़ रही बिक्री
चीन के बाहर अपनी आधी कारें बेचने के लक्ष्य को हासिल करने से BYD वाहन बिक्री के मामले में ग्लोबल कार निर्माताओं से आगे चला जाएगा जिसमें टोयोटा और वोक्सवैगन शामिल हैं। बता दें कि BYD ने पिछले साल दुनिया के सबसे बड़े कार मार्केट चीन में VW को पीछे छोड़ दिया था। बीवाईडी की ग्लोबल बिक्री 2020 में 4,30,000 यूनिट से भी कम कारों से बढ़कर फोर्ड और जनरल मोटर्स के ठीक पीछे तक पहुंच गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।