Hindi Newsऑटो न्यूज़BMW iX1 LWB launched at Rs 49 lakh at Bharat Mobility Global Expo 2025

BMW की सिंगल चार्ज में 500Km से ज्यादा दौड़ने वाली कार लॉन्च, जानिए इसकी खासियत और कीमत

  • BMW इंडिया ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में iX1 लॉन्ग व्हीलबेस (LWB) को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का पहला 'मेड इन इंडिया' इलेक्ट्रिक वाहन है। इसका प्रोडक्शन चेन्नई के प्लांट में स्थानीय स्तर पर किया गया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 18 Jan 2025 12:00 AM
share Share
Follow Us on

BMW इंडिया ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में iX1 लॉन्ग व्हीलबेस (LWB) को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का पहला 'मेड इन इंडिया' इलेक्ट्रिक वाहन है। इसका प्रोडक्शन चेन्नई के प्लांट में स्थानीय स्तर पर किया गया है। अपने सेगमेंट की सबसे लंबी कार मानी जाने वाली X1 LWB इलेक्ट्रिक सिंगल चार्ज में 531Km तक की रेंज देगी। इस 5 कलर ऑप्शन मिनरल व्हाइट, स्काईस्क्रेपर ग्रे, M कार्बन ब्लैक, M पोर्टिमाओ ब्लू और स्पार्कलिंग कॉपर ग्रे में खरीद पाएंगे।

BMW iX1 LWB के डिजाइन की बात करें तो इसमें सिल्वर इंसर्ट, फ्लश डोर हैंडल और ब्लैक-आउट रूफ के साथ एक ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल मिलती है। यह इलेक्ट्रिक कार M स्पोर्ट फॉर्म में उपलब्ध है, जिसमें अग्रेसिव फ्रंट और रियर बंपर के साथ 18-इंच के M एलॉय व्हील दिए हैं। इसमें पतली एडॉप्टिव LED हाइलाइट्स, 'किडनी' ग्रिल के लिए एक जाल पैटर्न और 3D LED टेललाइट्स शामिल हैं। इसका व्हीलबेस स्टैंडर्ड मॉडल के 2,692mm की तुलना में 112mm बढ़कर 2,800mm दिया है।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Audi RS Q8

Audi RS Q8

₹ 2.07 Cr

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Aprilia RS 660

Aprilia RS 660

₹ 17.74 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Aprilia RS 457

Aprilia RS 457

₹ 4.14 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Kawasaki Z900 RS

Kawasaki Z900 RS

₹ 16.8 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Bajaj Pulsar RS200

Bajaj Pulsar RS200

₹ 1.84 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
ये भी पढ़ें:TVS ने CNG स्कूटर लाकर बदल दिया मार्केट का गणित, 84Km का माइलेज देगा

BMW की इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार में ड्राइवर के लिए 'वाइडस्क्रीन कर्व्ड डिस्प्ले' के साथ 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और 10.7-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन मिलती है। लेटेस्ट कार में पैनोरमिक सनरूफ, 28.5-डिग्री तक झुकने वाली पीछे की सीट्स और 40:20:40 स्प्लिट-फोल्डिंग फंक्शन, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 12-स्पीकर हरमन कार्डन सिस्टम और वेंगांजा लेदरेट अपहोल्स्ट्री शामिल हैं।

BMW iX1 LWB को फुल चार्ज करने के बाद MIDC-सर्टिफाइट 531Km की रेंज मिलती है। इसमें फ्रंट एक्सल-माउंटेड मोटर 204hp का पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करती है। ये मोटर 8.6 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। बैटरी पैक को 130kwh DC फास्ट चार्जर से महज 30 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:ऐसी है मारुति की पहली इलेक्ट्रिक ई-विटारा SUV, फोटोज में देखें इसका टशन!

सेफ्टी के लिए इस कार में लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी, पार्क असिस्ट, 8 एयरबैग, ISOFIX एंकर और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स दिए हैं। अब बात करें iX1 LWB की कीमत की तो 66.4kWh बैटरी पैक के साथ इसकी एक्स-शोरूम कीमत 49 लाख रुपए है। यह वोल्वो XC40 रिचार्ज और मर्सिडीज-बेंज EQA से मुकाबला करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें