Hindi Newsऑटो न्यूज़TVS Jupiter CNG Showcased At Bharat Mobility Global Expo 2025

TVS ने CNG स्कूटर लाकर बदल दिया मार्केट का गणित, 84Km का माइलेज; पेट्रोल से भी दौड़ेगा

  • देश के पहले फैक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ आने वाले स्कूटर का इंतजार TVS मोटर ने खत्म दर दिया है। कंपनी ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 इवेंट में अपनी जुपिटर CNG स्‍कूटर को पेश कर दिया।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 Jan 2025 10:21 PM
share Share
Follow Us on

देश के पहले फैक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ आने वाले स्कूटर का इंतजार TVS मोटर ने खत्म दर दिया है। कंपनी ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 इवेंट में अपनी जुपिटर CNG स्‍कूटर को पेश कर दिया। हालांकि, अभी इसकी लॉन्च के बारे में कंपनी ने कुछ नहीं बताया। माना जा रहा है कि इसे जल्द ही लॉन्च भी कर दिया जाएगा। ये स्कूटर CNG के साथ पेट्रोल से भी दौड़ेगा। बता दें कि बीते साल यानी 2024 में बजाज ने दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल फ्रीडम 125 लॉन्च की थी।

टीवीएस की ओर से स्‍कूटर में 124.8cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है। जिससे स्‍कूटर को 5.3 किलोवाट की पावर और 9.4 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके साथ ही स्‍कूटर को पेट्रोल और सीएनजी के साथ 226Km तक चलाया जा सकता है। स्‍कूटर के इंजन से इसे 80.5Km की टॉप स्‍पीड तक चलाया जा सकता है और इसे 1किलोग्राम CNG में 84 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसमें 2 लीटर का पेट्रोल टैंक और 1.4Kg का CNG टैंक दिया है।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
TVS Jupiter 110

TVS Jupiter 110

₹ 74,691 - 87,791

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
TVS Jupiter 125

TVS Jupiter 125

₹ 79,299 - 90,480

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Altroz CNG

Tata Altroz CNG

₹ 7.45 - 10.8 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Punch CNG

Tata Punch CNG

₹ 7.23 - 9.9 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Nexon CNG

Tata Nexon CNG

₹ 8.99 - 14.59 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
ये भी पढ़ें:कार जैसा स्कूटर.. इसके 4 पहिए से बैलेंस की टेंशन खत्म, सीट के सामने सोफा भी फेल!

इसमें अपने सेगमेंट की सबसे बड़ी सीट दी गई है। इसके साथ ही इसमें मैक्‍स मेटल बॉडी, एक्‍सटरनल फ्यूल लिड, फ्रंट में मोबाइल चार्जर, सेमी डिजिटल स्‍पीडोमीटर, बॉडी बैलेंस टेक्नोलॉजी, ज्‍यादा लेग स्‍पेस, इटीएफआई टेक्नोलॉजी, इंटेलीगो टेक्नोलॉजी, ऑल इन वन लॉक, साइड स्‍टैंड इंडीकेटर के साथ इंजन इनहिबिटर दिया गया है। इसमें पेट्रोल से CNG पर शिफ्ट करने के लिए अलग से बटन दिया है।

ये भी पढ़ें:मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा पेश, दो बैटरी पैक ऑप्शन मिलेंगे

बात करें इसकी लॉन्चिंग तो कंपनी ने ऑफिशियली इसकी कोई डिटेल अभी शेयर नहीं की है, लेकिन इसे देखकर इस बात का पता चलता है कि इसका प्रोडक्शन फाइनल स्टेज में होगा। जिसके चलते इसे मिड 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख रुपए के करीब हो सकती है। ये बाजार में आने वाला पहला CNG स्कूटर भी होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें