Notification Icon
Hindi Newsऑटो न्यूज़BMW F 900 GS launched in India prices start from Rs. 13.75 lakh

भारतीय बाजार में लॉन्च हुई 13.75 लाख की ये मोटरसाइकिल, टॉप स्पीड 200Km/h; फीचर्स ऐसे कि आप फिदा हो जाएं!

  • बीएमडब्ल्यू मोटरराड (BMW Motorrad) ने भारत में F 900 GS और F 900 GS एडवेंचर मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी हैं। F 900 GS की एक्स-शोरूम कीमत 13.75 लाख रुपए और F 900 GS एडवेंचर की कीमत 14.75 लाख रुपए है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 05:21 AM
share Share

बीएमडब्ल्यू मोटरराड (BMW Motorrad) ने भारत में F 900 GS और F 900 GS एडवेंचर मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी हैं। F 900 GS की एक्स-शोरूम कीमत 13.75 लाख रुपए और F 900 GS एडवेंचर की कीमत 14.75 लाख रुपए है। ये एडवेंचर मोटरसाइकिल पूरी तरह से तैयार यूनिट (CBU) के तौर पर उपलब्ध रहेगी। इनकी डिलीवरी अक्टूबर 2024 से शुरू होगी। मार्केट में पहले से मौजूद F 900 ट्विन्स की जगह F 850 ​​GS ने ली है। ये लगभग हर मोर्चे पर बेहतर हैं।

इन दोनों मोटरसाइकिल में 895cc, ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया है, जो पिछले 853cc यूनिट की जगह लेता है। पावर और टॉर्क आउटपुट नंबर्स में भी वृद्धि हुई है। यह 8500rpm पर 105bhp और 6750rpm पर 93Nm हो गई है। मोटर को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह इंजन एक ब्रिज-टाइप चेसिस पर टिका होता है, जो एक एल्युमीनियम स्विंगआर्म के मदद से रियर व्हील से जुड़ता है। ये सीधे सेंट्रल स्प्रिंग स्ट्रट से जुड़ा होता है।

ये भी पढ़े:गजब के फीचर्स के साथ नई TVS अपाचे RR 310 लॉन्च, कंपनी ने इतनी रखी कीमत

दोनों बाइक अपने डायमेंशन, वजन और कुछ अन्य फीचर्स के मामले में अलग हैं। स्टैंडर्ड F 900 GS एक अधिक ऑफ-रोड-सेंट्रल मोटरसाइकिल है, जिसमें न्यूनतम, रैली-शैली की बॉडीवर्क और 226 किलोग्राम का कम कर्ब वजन है। इसमें 14.5-लीटर का छोटा फ्यूल टैंक भी मिलता है। एडवेंचर ट्रिम एक बड़ा 23-लीटर फ्यूल टैंक और बड़ी सीट के साथ एक ऑल-राउंडर है। इसकी टॉप स्पीड 200 km/h तक है।

ये भी पढ़े:होंडा की 300-350cc मोटरसाइकिल में आई खराबी, इन 5 मॉडल को वापस बुलाया

फीचर्स की बात करें तो दोनों बाइक में कई राइडिंग मोड, पावर मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS, एक बी-डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर और एक बड़ा 6.5-इंच कलर TFT डिस्प्ले दिया है। BMW F 900 GS स्टाइल पैशन (साओ पाउलो येलो) और GS ट्रॉफी (लाइटवेट/रेसिंग ब्लू मेटैलिक) सहित दो वैरिएंट में उपलब्ध है। दूसरी तरफ, F 900 GS एडवेंचर ब्लैक स्टॉर्म मेटालिक और व्हाइट एल्युमिनियम मैट सहित दो कलर ऑप्शन में आता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें