गजब के फीचर्स के साथ नई TVS अपाचे RR 310 लॉन्च, कंपनी ने इतनी रखी कीमत; 2 किट के ऑप्शन भी मिलेंगे
- टीवीएस मोटर ने भारतीय बाजार में 2024 अपाचे RR 310 लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.75 लाख रुपए तय की है। इस मोटरसाइकिल में विजुअल और मैकेनिकल दोनों ही तरह चेंजेस किए गए हैं।
टीवीएस मोटर ने भारतीय बाजार में 2024 अपाचे RR 310 लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.75 लाख रुपए तय की है। इस मोटरसाइकिल में विजुअल और मैकेनिकल दोनों ही तरह चेंजेस किए गए हैं। इस मोटरसाइकिल का डिजाइन काफी हद तक वैसा ही है। इस नए 'अपाचे' डिकल्स हैं, जो बाइक के लुक में एक नयापन डाल रहे हैं। इसके रेसिंग रेड कलर की कीमत 2.75 लाख रुपए है। इसमें क्विकशिफ्टर जोड़ दें तो इसकी कीमत 2.92 लाख रुपए हो जाती है। वहीं, नया बॉम्बर ग्रे की कीमत 2.97 लाख रुपए है।
ऐसा नहीं है कि डिजाइन में किसी तरह के बदलाव की जरूरत है, क्योंकि यह हमेशा से ही अच्छा दिखता था। हालाकि, इसमें एक नया बदलाव विंगलेट्स की जोड़ी है, जो 3 किलोग्राम का डाउनफोर्स जनरेट करती है। इसमें एक ट्रांसपेरेंट क्लच कवर भी है। बाइक में 312.2cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है, जो 9,800rpm पर 38bhp और 7,900rpm पर 29Nm बनाता है। TVS ने ज्यादा पावर के लिए इंजन में कुछ चेंजेस किए हैं। इसमें 13% बड़ा एयरबॉक्स, बढ़ा हुआ थ्रॉटल बॉडी डायमीटर और बढ़ी हुई वॉल्यूमेट्रिक कैपेसिटी है।
TVS का दावा है कि 2024 की बाइक मौजूदा बाइक की तुलना में 0-100kmph से लगभग आधा सेकेंड तेज है। इंजन को बाय-डायरेक्शनल क्विक-शिफ्टर के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। ट्रेलिस फ्रेम, USD फोर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन और ब्रेक भी पहले जैसे ही हैं। फीचर्स के मामले में बाइक में सभी LED लाइट और एक TFT डिस्प्ले दिया है, जो चुने गए राइड मोड के आधार पर लेआउट बदलता है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन भी मिलता है।
2024 अपाचे RR 310 को बिल्ट टू ऑर्डर या BTO प्लेटफॉर्म के जरिए दो किट के साथ पेश कर रहा है। इन्हें डायनेमिक किट और डायनेमिक प्रो किट कहा जाता है। पहले वाले में एडजस्टेबल फ्रंट और रियर सस्पेंशन, ब्रास कोटेड ड्राइव चेन और TPMS मिलता है। वहीं, डायनेमिक प्रो किट में रेस ट्यून डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल या RTDSC सिस्टम मिलता है। इसमें कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS, कॉर्नरिंग क्रूज कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल और रियर लिफ्ट-ऑफ कंट्रोल शामिल हैं।
TVS ने अपाचे RR 310 डायनेमिक किट की कीमत 18,000 रुपए रखी है। वहीं डायनेमिक प्रो किट के लिए 16,000 रुपए देने होंगे। कोई भी व्यक्ति एक्स्ट्रा 7,000 रुपए देकर रेस रेप्लिका वर्जन भी सिलेक्ट कर सकता है। इसमें आपको TVS की रेस बाइक लिवरी में पेंट किए गए बॉडी पैनल मिलते हैं। साथ ही एक पर्सनलाइज्ड रेस नंबर भी मिलता है। अपाचे RR 310 की बुकिंग भारत में सभी टीवीएस प्रीमियम डीलरशिप पर शुरू हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।