Hindi Newsऑटो न्यूज़Bihar Traffic Police Issued Rs 1 Lakh Challan For Without Helmet

सिर्फ हेलमेट नहीं पहना... तो ट्रैफिक पुलिस ने काट दिया 101000 रुपए का चालान! यकीन नहीं तो खबर पढ़ लो

  • ट्रैफिक पुलिस से जुड़े कई बार ऐसे मामले सामने आ जातें है जो सोचने पर मजबूर कर देते हैं। एक ऐसा ही मामला बिहार से जुड़ा सामने आया है। दरअसल, बिहार में सुपौल में ट्रैफिक पुलिस की ई-चालान व्यवस्था आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 Oct 2024 08:55 AM
share Share
Follow Us on

ट्रैफिक पुलिस से जुड़े कई बार ऐसे मामले सामने आ जातें है जो सोचने पर मजबूर कर देते हैं। एक ऐसा ही मामला बिहार से जुड़ा सामने आया है। दरअसल, बिहार में सुपौल में ट्रैफिक पुलिस की ई-चालान व्यवस्था आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। एक निम्न वर्गीय लिपिक मोहम्मद अफरोज आलम को अपनी बाइक का प्रदूषण प्रमाण पत्र बनवाने में दिक्कत का सामना करना पड़ा, क्योंकि उनकी बाइक पर 1,01,000 रुपए का ई-चालान बकाया था। अफरोज ने बताया कि 4 अगस्त को जब वह बिना हेलमेट के बाइक चला रहे थे, तो डिग्री कॉलेज चौक पर ट्रैफिक पुलिस ने उनकी फोटो खींची और एक हजार रुपए का चालान काट दिया।

एक स्थानीय अखबार के मुताबिक, अफरोज तब चौंक गए जब उनके मोबाइल पर 1,01,000 रुपए के चालान का मैसेज आया। अफरोज ने तुरंत ट्रैफिक थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन जानकारी मिलने तक चालान में करेक्शन नहीं हुआ था। बताया जा रहा है कि यह चालान ट्रैफिक थाने के SI कृष्णबली सिंह द्वारा काटा गया है। इसमें बिना हेलमेट बाइक चलाने पर 1000 रुपए, जबकि परिवहन एक्ट की अलग-अलग धाराओं में कुल 100,000 का जुर्माना लगाया गया है।

ये भी पढ़ें:मारुति के इन 3 मॉडल का दिखा Flop Show! एक की तो बस 312 यूनिट ही बिकीं

फरोज ने बताया कि उन्होंने 2014 में अपनी बाइक लगभग 65 हजार रुपए में खरीदी थी। ऐसे में 1,01,000 रुपए का चालान उनके लिए एक बड़ा झटका है। जिला परिवहन पदाधिकारी शशि शेखरम ने इसे मानवीय भूल बताया। उन्होंने कहा कि चालान में कंप्यूटर नहीं बल्कि कोई आदमी की एंट्री करता है। जिसने एंट्री की उससे भूल हो गई हो सकती है। चालान में उल्लंघन की धारा भी लिखी रहती है, उसी के हिसाब से चालान में राशि लिखी जाती है। अगर परिवहन नियमों के प्रावधान से अधिक का जुर्माना लगा दिया जाता है, तो उसे बाद में सुधारा भी जा सकता है।

ये भी पढ़ें:इस 7-सीटर के सामने देश की हर कार ने किया सरेंडर! सितंबर में बनी नंबर-1

हेलमेट की स्ट्रिप नहीं लगी तब भी चालान
हेलमेट नहीं पहनना तो नियम तोड़ने में पहले से शामिल था, लेकिन अब हेलमेट सही से नहीं पहनना भी ट्रैफिक नियम में शामिल हो चुका है। इतना ही नहीं, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस 1000 से 2000 रुपए तक का चालान भी कर रही है। टू-व्हीलर चलाने या ऊपर पर बैठने से पहले हेलमेट पहनना बहुत जरूरी है। ऐसे में आप जब भी हेलमेट पहने तो इस बात का ध्यान रहे कि वो आपके सिर पर एकदम अच्छी तरह से फिक्स हो जाए। हेलमेट पहनने के बाद स्ट्रिप को लगाना नहीं भूलें। कई बार लोग सिर्फ चालान से बचने के लिए हेलमेट का इस्तेमाल करते हैं। वे स्ट्रिप नहीं लगाते। इतन ही नहीं, कई लोगों के हेलमेट में स्ट्रिप का लॉक नहीं होता। या वो टूटी होती है। इन तमाम स्थिति में आपका चालान किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें