Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Ertiga Best Selling Car in September 2024

इस 7-सीटर के सामने देश की हर कार ने किया सरेंडर! बनी नंबर-1; ब्रेजा, पंच, वैगनआर तो आसपास भी नहीं रही

  • सितंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट सामने आ गई है। इस लिस्ट ने एक बार फिर सभी को चौंका दिया। खास बात ये रही कि पिछले 3-4 महीने से जहां SUV टॉप-10 की लिस्ट में हावी थी, तो पिछले महीने इसके दबदबा में की देखने को मिली।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 Oct 2024 08:31 AM
share Share
Follow Us on

सितंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट सामने आ गई है। इस लिस्ट ने एक बार फिर सभी को चौंका दिया। खास बात ये रही कि पिछले 3-4 महीने से जहां SUV टॉप-10 की लिस्ट में हावी थी, तो पिछले महीने इसके दबदबा में की देखने को मिली। इसके बाद भी 5 मॉडल इस लिस्ट में शामिल रहे। हालांकि, सितंबर में जिस कार ने बाजी पलटी उसका नाम मारुति अर्टिगा है। पिछले महीने इस 7-सीटर की कुल 17,441 यूनिट बिकीं। इस तह उसने अगस्त की बेस्ट सेलर ब्रेजा को पीछे छोड़ दिया। इतना ही नहीं, टॉप-10 में दबदबा रखने वाली टाटा पंच 9वीं पोजीशन पर पहुंच गई। चलिए सबसे पहले आपको टॉप-10 कारों की लिस्ट दिखाते हैं।

टॉप-10 कार सेल्स सिंतबर 2024
मॉडलयूनिट
मारुति अर्टिगा17,441
मारुति स्विफ्ट16,241
हुंडई क्रेटा15,902
मारुति ब्रेजा15,322
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन14,438
मारुति बेलेनो14,292
मारुति फ्रोंक्स13,874
मारुति वैगनआर13,339
टाटा पंच13,711
मारुति ईको11,908

बात करें सितंबर की टॉप-10 कारों की तो मारुति अर्टिगा की 17,441 यूनिट, मारुति स्विफ्ट की 16,241 यूनिट, हुंडई क्रेटा की 15,902 यूनिट, मारुति ब्रेजा की 15,322 यूनिट, महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की 14,438 यूनिट, मारुति बेलेनो की 14,292 यूनिट, मारुति फ्रोंक्स की 13,874 यूनिट, मारुति वैगनआर की 13,339 यूनिट, टाटा पंच की 13,711 यूनिट और मारुति ईको की 11,908 यूनिट बिकीं। इस बार टॉप-10 की लिस्ट में ईको की एंट्री हो गई। वहीं, वहीं, मारुति डिजायर लिस्ट से बाहर हो गई।

ये भी पढ़ें:डीलरशिप पर पहुंच गई मैग्नाइट फेसलिफ्ट, इसकी कीमत सिर्फ 5.99 लाख रुपए

मारुति अर्टिगा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इस किफायती MPV में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 103PS और 137Nm जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें आपको CNG का ऑप्शन भी मिलता है। इसका पेट्रोल मॉडल 20.51 kmpl का माइलेज देता है। वहीं, CNG वैरिएंट का माइलेज 26.11 km/kg है। इसमें पैडल शिफ्टर्स, ऑटो हेडलाइट्स, ऑटो एयर कंडीशन, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:देश की नंबर-1 हैचबैक पर मारुति ने खोला डिस्काउंट का पिटारा, इतने में मिल रही

अर्टिगा में 7-इंच टचस्क्रीन यूनिट के बजाय 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें सुजुकी की स्मार्टप्ले प्रो टेक्नोलॉजी दी है जो वॉयस कमांड और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। कनेक्टेड कार फीचर्स में गाड़ी की ट्रैकिंग, टो अवे अलर्ट और ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग, ओवर-स्पीडिंग अलर्ट और रिमोट फंक्शन शामिल हैं। इसमें 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें