Hindi Newsऑटो न्यूज़Bengaluru woman Nisha gowru urging people not to buy Ola Electric scooter know why

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर से परेशान महिला ने लगाया पोस्टर, इस वजह से लोगों को दी EV न खरीदने की सलाह

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola Electric Scooter) से परेशान एक ग्राहक ने अपनी ईवी पर ही पोस्टर चिपका लिया। अब वह यह पोस्टर लगाकर लोगों को ओला ईवी न खरीदने की सलाह दे रही हैं। आइए इसकी वजह जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Sep 2024 12:39 PM
share Share

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola Electric Scooter) से परेशान एक ग्राहक ने अपनी ईवी पर पोस्टर लगाकर लोगों को इसे न खरीदने के लिए आगाह किया है। बेंगलुरु की निशा (X यूजर- @Nisha_gowru) ने अपने खराब हो चुके ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola Electric Scooter) पर एक पोस्टर चिपकाया, जिसमें उन्होंने लिखा, "प्रिय कन्नड़ लोग, Ola एक बेकार दोपहिया व्हीकल है। अगर आप इसे खरीदते हैं, तो यह केवल आपके जीवन को कठिन बनाएगा। कृपया Ola Electric स्कूटर न खरीदें।"

ये भी पढ़ें:लोगों के दिलों-दिमाग में बस गया यह स्कूटर, बिक्री में बन गई नंबर-1

निशा (@Nisha_gowru) ने पोस्ट में बताया कि उन्हें इस स्कूटर को खरीदने का बहुत पछतावा है। उन्हें इसे खरीदने के लिए लगभग एक महीने तक इंतजार करना पड़ा था। उन्होंने स्कूटर को नकद भुगतान किया था, लेकिन ई-स्कूटर कई बार सफर के दौरान रुक जाती थी और सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद भी गड़बड़ी दूर नहीं हुई।

 

निशा के पोस्ट को सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, जिसमें एक यूजर ने टिप्पणी की, "इस महिला के लिए एक स्टैंडिंग ओवेशन की जरूरत है। ओला (Ola) पिछले कुछ सालों में एक ईवी कंपनी के रूप में बहुत खराब हो गई है।"

एक अन्य ने लिखा यह सामान्य बात है। 50 किमी. से नीचे जाते ही अचानक बैटरी खत्म हो जाती है और खराब सड़क पर चलते समय भी यह डब्बा शोर करता है।

ग्राहक ने शोरूम में लगाई आग

आपको बता दें कि कर्नाटक के कलबुर्गी में कुछ दिन पहले एक ग्राहक ने ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) शोरूम में आग लगा दी थी। आग लगाने वाला शख्स 26 वर्षीय मोहम्मद नदीम है, जिसने 28 अगस्त को ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदा था। शख्स का कहना था कि ईवी के साथ लगातार समस्याएं आ रही थीं, लेकिन ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के कर्मचारियों से उन्हें अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिल रही थी, जिस कारण उसने ऐसा कदम उठाया। घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए ओला (Ola) ने इस कृत्य की निंदा की और घोषणा की कि व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:2 दिन में खराब हुआ ओला स्कूटर, सर्विस भी नहीं मिली; तो ग्राहक ने शोरूम जला डाला

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें