Hindi Newsऑटो न्यूज़honda activa once again became the top selling scooter in july 2024

लोगों के दिलों-दिमाग में बस गया यह स्कूटर; जुपिटर, एक्सेस, ओला फिर छूटे पीछे, बिक्री में बन गई नंबर-1

भारतीय ग्राहकों के बीच स्कूटर खरीदने की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। बीते महीने यानी जुलाई, 2024 में हुई स्कूटर बिक्री में एक बार फिर होंडा एक्टिवा (Honda Activa) ने टॉप पोजीशन हासिल कर लिया।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 26 Aug 2024 11:17 AM
share Share

भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार स्कूटर खरीदने की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। अगर बीते महीने यानी जुलाई, 2024 में हुई स्कूटर बिक्री की बात करें तो एक बार फिर होंडा एक्टिवा (Honda Activa) ने टॉप पोजीशन हासिल कर लिया। बता दें कि बीते महीने होंडा एक्टिवा की कुल 1,95,604 यूनिट बिक्री हुई। इस दौरान होंडा एक्टिवा की बिक्री में 44.54 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी दर्ज हुई। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी जुलाई, 2023 में होंडा एक्टिवा की कुल 1,35,327 यूनिट बिक्री हुई थी। बता दें कि इस दौरान होंडा एक्टिवा का स्कूटर सेगमेंट में मार्केट शेयर बढ़कर 37.68 पर्सेंट हो गया। आइए जानते हैं बीते महीने यानी जुलाई, 2024 में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर की बिक्री के बारे में विस्तार से।

100 पर्सेंट से ज्यादा बढ़ गई ओला S1 की बिक्री

बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीवीएस जूपिटर रहा। टीवीएस जुपिटर की इस दौरान 12.38 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 74,663 यूनिट बिक्री हुई। जबकि इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सुजुकी एक्सेस रहा। सुजुकी एक्सेस की इस दौरान 37.87 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 71,247 यूनिट बिक्री हुई। इसके अलावा, बिक्री की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर ओला S1 रहा। ओला S1 की इस दौरान 114.49 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 41,624 यूनिट बिक्री हुई। जबकि पांचवें नंबर पर इस लिस्ट में होंडा Dio रहा। होंडा Dio की इस दौरान 16.04 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 33,472 यूनिट बिक्री हुई।

300 पर्सेंट से ज्यादा बढ़ गई बजाज चेतक की बिक्री

दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में छठे नंबर पर टीवीएस एंटॉरक रहा। टीवीएस एंटॉरक की इस दौरान 3.83 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ 26,829 यूनिट बिक्री हुई। जबकि सातवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टीवीएस आइक्यूब रहा। टीवीएस आइक्यूब की इस दौरान 58.30 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ 21,064 यूनिट बिक्री हुई। जबकि 344.21 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ 20,114 यूनिट बिक्री करके आठवें नंबर पर बजाज चेतक रहा। जबकि नौवें नंबर पर 13.18 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ 19,806 यूनिट बिक्री करके सुजुकी बर्गमैन रहा। वहीं, 14,690 यूनिट बिक्री करके इस लिस्ट में दसवें नंबर पर यामाहा RayZR रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें