बजाज चेतक ब्लू 3202 लॉन्च... ये पुराने मॉडल से 8000 रुपए सस्ता और 11Km रेंज ज्यादा; बस इतनी रखी कीमत
- बजाज ने अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को बढ़ाते हुए चेतक ब्लू 3202 लॉन्च कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1.15 लाख रुपए तय की गई है। ब्लू 3202 नया नाम बदलकर अर्बन वैरिएंट है।
बजाज ने अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को बढ़ाते हुए चेतक ब्लू 3202 लॉन्च कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1.15 लाख रुपए तय की गई है। ब्लू 3202 नया नाम बदलकर अर्बन वैरिएंट है। इसमें नए सेल लगाए गए हैं, जो बैटरी कैपेसिटी में किसी तरह का चेंजेस नहीं होने के बाद भी ज्यादा रेंज देने का दावा करता है। खास बात ये कि पहले इसकी रेंज 126Km थी, जो अब बढ़कर 137Km हो गई है। इतना ही नहीं, चेतक के पहले अर्बन वैरिएंट की कीमत 1.23 लाख रुपए थी। यानी इसे खरीदना अब 8,000 रुपए सस्ता हो गया है।
चेतक ब्लू 3202 की चार्जिंग की बात करें तो ऑफ-बोर्ड 650W चार्जर से ब्लू 3202 को पूरी तरह से चार्ज होने में 5 घंटे और 50 मिनट का समय लगता है। चेतक ब्लू 3202 अंडरपिनिंग और फीचर्स के मामले में अर्बन वैरिएंट के समान है। इसका मतलब है कि आपको कीलेस इग्निशन और कलर LCD डिस्प्ले मिलता है। 5,000 रुपए की कीमत वाले ऑप्शन टेकपैक के साथ इसमें स्पोर्ट्स मोड, 73 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, हिल होल्ड और रिवर्स मोड भी मिलता है। इसे 4 कलर ऑप्शन ब्लू, व्हाइट, ब्लैक और ग्रे में खरीद पाएंगे।
बजाज चेतक 3201 स्पेशल एडिशन भी लॉन्च किया
बजाज ऑटो ने पिछले महीने यानी अगस्त में अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पोर्टफोलियो में शामिल चेतक इलेट्रिक स्कूटर का नया एडिशन लॉन्च किया था। कंपनी ने इसे चेतक 3201 नाम दिया है। दावा है कि फुल चार्ज ये 136km चल सकता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपए तय की गई है। ये कीमत EMPS-2024 स्कीम के साथ है। ये इंट्रोडक्टरी प्राइस है, जो बाद में 1.40 लाख रुपए हो जाएगी। खास बात ये है कि ग्राहक इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से भी खरीद पाएंगे।
बजाज चेतक 3201 स्पेशल एडिशन स्कूटर इसके टॉप-स्पेक प्रीमियम वैरिएंट पर बेस्ड है। कंपनी ने इसके लुक में भी बदलाव किया है और यह सिर्फ ब्रुकलिन ब्लैक कलर में अवेलबल है। इस स्कूटर के खास फीचर्स की बात की जाए तो इसे IP 67 रेटिंग मिली है, जो इसे वाटर रेजिस्टेंस बनाती है। वहीं, इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, चेतक ऐप, कलर TFT डिस्प्ले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो हजार्ड लाइट जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं।
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन में चेंजेस नहीं किए हैं। ये स्टील बॉडी के साथ ही आएगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेशल एडिशन में साइड पैनल पर 'चेतक' डिकल्स, स्कफ प्लेट और डुअल-टोन सीट दी गई है। इसमें बॉडी कलर्ड रियर व्यू मिरर, एक साटन ब्लैक ग्रैब रेल और मैचिंग पिलियन फुटरेस्ट और चारकोल ब्लैक फिनिश टू हेडलैंप केसिंग दी गई है।
इसमें डिस्क ब्रेक, एलॉय व्हील, LED लाइटिंग, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, मेटल बॉडी पैनल और बैटरी IP67 वॉटरप्रूफिंग के साथ आती है। ब्रेकिंग के लिए इसमें दोनों तरफ ड्रम ब्रेक फिट किए गए हैं। इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल, कॉल अलर्ट और कस्टमाइजेबल थीम के साथ कलर्ड TFT डिस्प्ले, फॉलो मी होम लाइट और ब्लूटूथ ऐप कनेक्टिविटी दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।