बजाज फिर करने जा रही बड़ा धमाका! लॉन्च करने जा रही एक स्पेशल CNG बाइक, इसके साथ EV और इथेनॉल मॉडल भी आएंगे
FY25 तक बजाज ऑटो नई सीएनजी बाइक, इथेनॉल वाहन और एक नया चेतक ईवी लॉन्च करेगी। बजाज ऑटो के सीईओ राजीव बजाज ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात की पुष्टि की है।
घरेलू मोटरसाइकिल, स्कूटर और ऑटो रिक्शा मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बजाज ऑटो कई न्यू क्लीन और ग्रीन एनर्जी व्हीकल्स पर काम कर रही है। बजाज ने कुछ दिन पहले ही दुनिया की पहली सीएनजी बाइक लॉन्च की है। इसी तरह FY25 तक बजाज ऑटो नई सीएनजी बाइक, इथेनॉल व्हीकल और एक न्यू चेतक ईवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बजाज ऑटो के सीईओ राजीव बजाज ने सीएनबीसी-टीवी18 के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि कंपनी जल्द ही एक और सीएनजी मोटरसाइकिल पेश करेगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल जानते हैं।
जानकारी के मुताबिक बजाज ऑटो सीएनजी बाइक के अलावा अगले महीने इथेनॉल से चलने वाली बाइक और तीन पहिया वाहन शोकेस करने की योजना बना रही है। इसके लिए कंपनी ने FY25 के लिए लॉन्च निर्धारित कर दिया है। कंपनी की योजना FY25 में किफायती और प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लॉन्च करने की है, जिसमें अगले साल की शुरुआत में एक नया चेतक प्लेटफॉर्म होने की उम्मीद है।
इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों के लिए लॉन्च की उम्मीदों के बारे में पूछे जाने पर बजाज ने कहा कि ICE स्कूटरों की तुलना में ग्रीन एनर्जी से चलने वाले मोटरसाइकिलों का चलन है। ईवी में स्कूटर मोटरसाइकिलों की तुलना में कहीं अधिक क्षमता रखते हैं।
उन्होंने कहा कि ये पहल बजाज ऑटो के व्यापक लक्ष्य का हिस्सा हैं, जो त्योहारी सीजन तक 100,000 ग्रीन एनर्जी वाले वाहनों की मासिक बिक्री हासिल करना चाहते हैं। कंपनी की प्रगति पर बोलते हुए बजाज ने कहा कि हम इस त्योहारी सीजन तक 100,000 क्लीन एनर्जी वाहनों की मासिक बिक्री और उत्पादन के कगार पर खड़े हैं। बता दें कि फ्रीडम 125 में 2 किलो सीएनजी सिलेंडर और 2-लीटर पेट्रोल टैंक के साथ 330 किमी. तक की रेंज है।
राजीव बजाज ने कहा कि हम अगस्त में 8,000-9,000 फ्रीडम 125 सीएनजी बाइक डिलीवर करने की उम्मीद करते हैं। जनवरी तक हम प्रति माह 40,000 सीएनजी मोटरसाइकिलों का आंकड़ा हिट कर देंगे। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि अगले वित्तीय वर्ष में एक ई-रिक्शा लॉन्च किया जाएगा।
कंपनी का इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) व्यवसाय पहले से ही बेनिफिट में है। कंपनी की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में 18% बाजार हिस्सेदारी है, जिसमें इसका चेतक स्कूटर टीवीएस मोटर्स के iQube के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा करता है।
बजाज ऑटो इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर सेगमेंट में भी बाजार का लीडर है, जिसमें 36% बाजार हिस्सेदारी है। बजाज ने कहा कि हम इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर में 36% बाजार हिस्सेदारी पर हैं। हम इसे 80% तक ले जाना चाहते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।