Notification Icon
Hindi Newsऑटो न्यूज़bajaj 400cc segment sales breakup july 2024

बजाज की इस मोटरसाइकिल पर टूटे ग्राहक; ट्रायंफ, केटीएम भी छूट गए पीछे, इस सेगमेंट की बिक्री में बन गई नंबर-1

भारतीय मार्केट में बीते कुछ सालों से लगातार 350 सीसी प्लस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड का दबदबा रहा है। इस सेगमेंट में क्लासिक 350, बुलेट 350 और हंटर 350 जैसी मोटरसाइकिल शामिल है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 Aug 2024 10:34 AM
share Share

भारतीय मार्केट में बीते कुछ सालों से लगातार 350 सीसी प्लस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड का दबदबा रहा है। इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, बुलेट 350 और हंटर 350 जैसी मोटरसाइकिल शामिल है। हालांकि, पिछले कुछ समय से बजाज ऑटो लगातार इस सेगमेंट में कई नई मोटरसाइकिल लॉन्च कर रही है। ऐसा करके वह इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की बिक्री के नजदीक पहुंच गई है। बता दें कि बीते महीने यानी जुलाई, 2024 में बजाज ने 400 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में कुल 7,649 यूनिट बिक्री की। इस दौरान इस सेगमेंट की बिक्री में सालाना आधार पर 246.74 पर्सेंट की बढ़ोतरी दर्ज हुई। जबकि ठीक 1 साल पहले इसी दौरान बजाज 400 सीसी सेगमेंट में कुल 2,206 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री हुई थी। बता दें कि बिक्री में हुई इस बढ़ोतरी के पीछे बजाज पल्सर 400 का सबसे बड़ा योगदान रहा है। आइए जानते हैं बीते महीने बजाज 400 सीसी सेगमेंट में हुई मोटरसाइकिल की बिक्री के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़े:इस मोटरसाइकिल को टॉप पोजीशन से हटाना नामुमकिन! बिक्री में फिर बनी नंबर-1

40 पर्सेंट से ज्यादा मार्केट पर पल्सर 400 ने किया कब्जा

बता दें कि इस सेगमेंट की बिक्री में 3,340 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री करके बजाज पल्सर 400 टॉप पोजीशन पर रही। बिक्री में इस बढ़ोतरी की बदौलत बजाज पल्सर 400 ने इस सेगमेंट के 43.67 पर्सेंट मार्केट शेयर पर अकेले कब्जा कर लिया। बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ट्रायंफ 400 रही। ट्रायंफ 400 ने इस दौरान 3,101 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी जुलाई, 2023 में ट्रायंफ 400 ने कुल 470 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की थी। बता दें कि इस बिक्री की बदौलत ट्रायंफ 400 का मार्केट शेयर बढ़कर 40.5 पर पर्सेंट हो गया।

ये भी पढ़े:नए जुपिटर 110 के 5 फीचर्स.. जो होंडा एक्टिवा के ग्राहकों को अपनी तरफ खींच लेंगे!

सिर्फ 35 यूनिट बिकी हुस्कवरना 401

दूसरी ओर इस सेगमेंट की बिक्री लिस्ट में तीसरे नंबर पर केटीएम 390 रही। केटीएम 390 ने इस दौरान 593 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। हालांकि, इस दौरान केटीएम 390 की बिक्री में 47.15 पर्सेंट की सालाना गिरावट देखी गई। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी जुलाई, 2023 में केटीएम 390 ने 1,122 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर बजाज डोमिनार 400 रही। बजाज डोमिनार 400 ने इस दौरान 4.45 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ सिर्फ 580 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि सिर्फ 35 यूनिट बिक्री के साथ हुस्कवरना 401 इस सेगमेंट में पांचवें नंबर पर रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें