Hindi Newsऑटो न्यूज़bajaj 400cc sales breakup ktm pulsar triumph

ट्रायंफ की इस मोटरसाइकिल पर टूटे ग्राहक; पीछे छूटे पल्सर, केटीएम डोमिनार, बिक्री में बनी नंबर-1

भारतीय ग्राहकों के बीच 350cc सेगमेंट से ऊपर की मोटरसाइकिल बिक्री में रॉयल एनफील्ड का एकतरफा दबदबा है। हालांकि, 400cc सेगमेंट में बजाज की पल्सर और डोमिनार भी काफी डिमांड में रहती है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Sep 2024 04:59 PM
share Share

भारतीय ग्राहकों के बीच 350cc सेगमेंट से ऊपर की मोटरसाइकिल बिक्री में रॉयल एनफील्ड का एकतरफा दबदबा है। हालांकि, अगर 400cc सेगमेंट के मोटरसाइकिल की बात करें तो इसमें बजाज की पल्सर और डोमिनार लाइनअप भी काफी डिमांड में रहती है। इसके अलावा, बजाज के एलाइंस पार्टनर भी इस सेगमेंट में अपने कई मॉडल बेचती है। अगर बीते महीने यानी अगस्त, 2024 में हुई बजाज और उसके एलाइंस पार्टनर की 400cc सेगमेंट मोटरसाइकिल बिक्री की बात करें तो इसमें ट्रायंफ 400 ने टॉप पोजीशन हासिल किया। आइए जानते हैं बीते महीने इस सेगमेंट में बजाज और उसके एलाइंस पार्टनर की 5 सबसे ज्यादा बिकने वाली 400cc मोटरसाइकिल की बिक्री के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:बजट रखिए तैयार, मार्केट में एंट्री की तैयारी में ये 5 नई रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल

टॉप पर रही ट्रायंफ 400

बता दें कि बजाज 400cc फैमिली बिक्री में बीते महीने ट्रायंफ 400 ने टॉप पोजीशन हासिल किया। इस दौरान ट्रायंफ 400 ने कुल 3,328 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी अगस्त, 2023 में ट्रायंफ 400 को कुल 3,204 ग्राहक मिले थे। इस दौरान सालाना आधार पर ट्रायंफ 400 की बिक्री में 3.87 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बजाज पल्सर 400 रही। बजाज पल्सर 400 ने बीते महीने कुल 2,516 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की।

ये भी पढ़ें:अब छोटे शहरों में भी मिलेगा ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर, ये है नया प्लान

घट गई डोमिनार 400 की बिक्री

दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर केटीएम 390 रही। केटीएम 390 ने बीते महीने कुल 711 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी अगस्त, 2023 में केटीएम 390 ने कुल 855 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। हालांकि, बीते महीने केटीएम 390 की बिक्री में 16.80 पर्सेंट की सालाना गिरावट देखी गई। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर बजाज डोमिनार 400 रही। बजाज डोमिनार 400 ने बीते महीने कुल 703 नए ग्राहक मिले। इसके अलावा, पांचवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में हुस्कवर्ना 401 रही। हुस्कवर्ना 401 को बीते महीने कुल 48 नए ग्राहक मिले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें