Hindi Newsऑटो न्यूज़Ola Electric launches new Network Partner Program check details

अब छोटे शहरों में भी मिलेगा ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर, कंपनी ने शुरू किया ये नया प्रोग्राम

ओला इलेक्ट्रिक ने छोटे शहरों में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए नया नेटवर्क पार्टनर प्रोग्राम शुरू किया है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Sep 2024 08:02 PM
share Share

ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने गुरुवार को भारतीय बाजार में अपना 'नेटवर्क पार्टनर प्रोग्राम' लॉन्च करने की घोषणा की है। यह प्रोग्राम देश के छोटे शहरों में नेटवर्क विस्तार करने के लिए है, ताकि महानगरों के अलावा भी इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनाने को बढ़ावा दिया जा सके। इस प्रोग्राम के तहत कंपनी ने भारत भर में अपनी बिक्री पहुंच बढ़ाने के लिए 625 पार्टनर्स को शामिल किया है। ओला इलेक्ट्रिक इस साल के त्योहारी सीजन से पहले 1,000 पार्टनर्स का लक्ष्य रखती है। इसके अलावा कंपनी का दावा है कि वह 2025 के अंत तक सेल्स एंड सर्विस में 10,000 पार्टनर्स को शामिल करके अपना नेटवर्क बढ़ाएगी।

ये भी पढ़ें:ओला, TVS या बजाज का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद लिया, अब जान लो बैटरी बदलवाने का खर्च

वर्तमान में ओला इलेक्ट्रिक के लगभग 800 स्टोर हैं, जो कंपनी के स्वामित्व में हैं। नेटवर्क पार्टनर प्रोग्राम के साथ यह संख्या बढ़कर 1,800 टचपॉइंट पर पहुंच जाएगी। कंपनी ने आगे कहा है कि वह अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल रोडस्टर को भी नए डीलरशिप से बेचने की योजना बना रही है।

अब तक ब्रांड D2C मॉडल पर काम कर रही है, जो एक डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर मॉडल है। ओला इलेक्ट्रिक के अध्यक्ष और एमडी भाविश अग्रवाल ने कहा कि नेटवर्क पार्टनर प्रोग्राम हमारे D2C नेटवर्क के बेनिफिट्स को और बढ़ाएगा।

ये भी पढ़ें:ओला, बजाज या TVS नहीं... बल्कि ये है सबसे ज्यादा दौड़ने वाला ई-स्कूटर

ओला इलेक्ट्रिक की वर्तमान लाइनअप में 6 मॉडल हैं। इसमें S1 Pro और S1 Air हैं, जिनकी कीमतें क्रमशः 1,34,999 और 1,07,499 हैं। फिर S1 X+ है, जो अधिक किफायती है, क्योंकि इसकी कीमत 89,999 रुपये है। S1 X पोर्टफोलियो (2kWh, 3 kWh, और 4 kWh) की कीमत क्रमशः 74,999, 87,999 और 1,01,999 है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें