खरीदनी है नई रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल तो बजट रखिए तैयार, मार्केट में एंट्री की तैयारी में ये 5 मॉडल
भारतीय ग्राहकों के बीच रॉयल एनफील्ड के मोटरसाइकिल की डिमांड हमेशा जबरदस्त रहती है। अगर बिक्री के लिहाज से देखें तो इनमें क्लासिक 350, बुलेट 350 और हंटर 350 जैसे मॉडल सबसे आगे हैं।
निकट भविष्य में नई रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल (Royal Enfield) खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। बता दें कि भारतीय ग्राहकों के बीच देसी कंपनी के मोटरसाइकिल की डिमांड हमेशा जबरदस्त रहती है। अगर बिक्री के लिहाज से बात करें तो बीते कुछ समय से रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, बुलेट 350 और हंटर 350 जैसे मॉडल सबसे आगे हैं। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, अब कंपनी अपनी बिक्री को बढ़ाने आने वाले दिनों में कई नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आइए जानते हैं निकट भविष्य में कंपनी की आने वाली 5 नए मॉडल के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।
Refreshed Royal Enfield 350s
अपडेटेड क्लासिक 350 के लॉन्च के बाद रॉयल एनफील्ड के अन्य 350cc मॉडल, जैसे कि हंटर 350, बुलेट 350 और मेट्योर 350 को जल्द ही मामूली अपडेट मिलने की उम्मीद है। इन अपडेट में नए कलर ऑप्शन, रिफ्रेश्ड ग्राफिक्स और उनकी अपील को बढ़ाने के लिए एडिशनल फीचर्स शामिल होने की संभावना है। हालांकि, इन अपकमिंग मॉलल के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना नहीं है।
Royal Enfield Goan Classic 350
रॉयल एनफील्ड, क्लासिक 350 का बॉबर वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसे संभवतः गोअन क्लासिक 350 नाम दिया जाएगा। इस मॉडल में व्हाइटवॉल टायर, उठा हुआ हैंडलबार और अपडेटेड एर्गोनॉमिक्स जैसे यूनिक फीचर्स हो सकते हैं जो इसे हाल ही में अपडेट किए गए क्लासिक 350 से अलग बनाएंगे। बता दें कि अपकमिंग गोअन क्लासिक 350 को मोटोवर्स 2024 में लॉन्च किया जा सकता है।
Royal Enfield Classic 650 Twin
रॉयल एनफील्ड ने आगामी 650 सीसी रेट्रो-मॉडर्न रोडस्टर के लिए "क्लासिक 650 ट्विन" नाम का ट्रेडमार्क कराया है। बता दें कि साल 2025 की शुरुआत में लॉन्च होने वाली इस मोटरसाइकिल को भारत और यूरोप दोनों में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसमें सिंगल-पीस सीट, गोलाकार एलईडी हेडलैंप, दोनों सिरों पर वायर-स्पोक व्हील, क्रोम डिटेलिंग और ब्रांड के सिग्नेचर पायलट लैंप होंगे।
Royal Enfield Himalayan 650 & Scrambler 650
अपकमिंग रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650 को टेस्टिंग के दौरान हाल ही में कई बार देखा गया है जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे अगले साल "इंटरसेप्टर बियर 650" नाम से लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, इसे बाजार में आने में दो साल से अधिक समय लग सकता है।
Royal Enfield 450 cc Cafe Racer
दूसरी ओर रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 के एक नए कैफे रेसर वेरिएंट पर काम चल रहा है। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि इसे त्यौहारी सीज़न के दौरान जल्द ही लॉन्च होने वाली ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 से मुकाबला करने के लिए तैयार किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।