Hindi Newsऑटो न्यूज़Ather Rizta Monthly Electricity Cost Vs Petrol Cost and Savings

पेट्रोल की तुलना में रिज्टा से हर महीने बचेंगे हजारों रुपए, 4 साल में ही हो जाएगा फ्री! जानिए खर्च के हिसाब से बचत

  • एथर एनर्जी (Ather Energy) का नया फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर रिज्टा (Rizta) लॉन्च हो चुका है। ये शानदार डिजाइन के साथ कई एडवांस्ड फीचर्स से भी लैस है। वहीं, सिंगल चार्ज पर ये 160Km की रेंज भी देगा।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 6 April 2024 03:55 PM
share Share

एथर एनर्जी (Ather Energy) का नया फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर रिज्टा (Rizta) लॉन्च हो चुका है। ये शानदार डिजाइन के साथ कई एडवांस्ड फीचर्स से भी लैस है। वहीं, सिंगल चार्ज पर ये 160Km की रेंज भी देगा। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 1,09,999 रुपए तय है। हालांकि, ये इंट्रोडक्टरी प्राइस है। जो कभी भी खत्म की जा सकती है। वैसे, रिज्टा की खास बात ये है कि ICE यानी पेट्रोल स्कूटर की तुलना में आपकी तगड़ी बचत करने वाला है। कंपनी ने भी इसका पूरा गणित अपनी वेबसाइट पर समझाया है। ऐसे में आप भी इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब हम आपको बता रहे हैं कि किलोमीटर के हिसाब से आप हर महीने इससे कितनी बचत कर पाएंगे।

Ather Rizta Monthly Savings

ऊपर दिखाई गई ग्राफिक से ये साफ हो रहा है कि आप हर दिन इसे जितना ज्यादा चलाएंगे ये उतनी ज्यादा सेविंग आपको करके देगा। जैसे स्कूटर को डेली 15Km चलाने पर पेट्रोल का खर्च 938 रुपए होता है। जबकि चार्जिंग का खर्च सिर्फ 107 रुपए आएगा। इस तरह आप मंथली 831 रुपए और सालाना 9,972 रुपए की बचत कर सकते हैं। स्कूटर को डेली 50Km चलाने पर पेट्रोल का खर्च 3,125 रुपए होता है। जबकि चार्जिंग का खर्च सिर्फ 357 रुपए आएगा। इस तरह आप मंथली 2,768 रुपए और सालाना 33,216 रुपए की बचत कर सकते हैं।

स्कूटर को डेली 75Km चलाने पर पेट्रोल का खर्च 4,688 रुपए होता है। जबकि चार्जिंग का खर्च सिर्फ 536 रुपए आएगा। इस तरह आप मंथली 4,152 रुपए और सालाना 49,824 रुपए की बचत कर सकते हैं। स्कूटर को डेली 100Km चलाने पर पेट्रोल का खर्च 6,250 रुपए होता है। जबकि चार्जिंग का खर्च सिर्फ 714 रुपए आएगा। इस तरह आप मंथली 5,536 रुपए और सालाना 66,432 रुपए की बचत कर सकते हैं।

स्कूटर को डेली 125Km चलाने पर पेट्रोल का खर्च 7,813 रुपए होता है। जबकि चार्जिंग का खर्च सिर्फ 893 रुपए आएगा। इस तरह आप मंथली 6,920 रुपए और सालाना 83,040 रुपए की बचत कर सकते हैं। स्कूटर को डेली 150Km चलाने पर पेट्रोल का खर्च 9,375 रुपए होता है। जबकि चार्जिंग का खर्च सिर्फ 1,071 रुपए आएगा। इस तरह आप मंथली 8,304 रुपए और सालाना 99,648 रुपए की बचत कर सकते हैं। यानी स्कूटर से आप सालान 25,000 रुपए भी बचाते हैं तब ये 4 साल में फ्री हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:एथर का स्मार्ट हेलमेट लॉन्च, पहनते ही फोन से हो जाएगा कनेक्ट; कॉलिंग भी होगी

एथर रिज्टा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इस स्कूटर में आपको रिवर्स मोड मिलता है, जिससे इसे बैक करने में आसानी हो जाती है। स्कूटर के टायर्स को स्किड कंट्रोल के हिसाब से डिजाइन किया गया है। स्कूटर की मदद से आप किसी दूसरे स्मार्टफोन पर अपनी लाइव लोकेशन भी शेयर सकते हैं। इसमें एंटी थेप्ट फीचर भी दिया है। स्कूटर का पार्किंग एरियार में फोन की मदद से ढूंढ पाएंगे। इसमें फॉल सेफ्टी फीचर भी दिया है। यानी कभी स्कूटर राइडिंग के दौरान गिरता है तब इसकी मोटर ऑटोमैटिक बंद हो जाएगी। खास बात ये है कि इसमें गूगल मैप मिल जाता है। इसमें कॉल और म्यूजिक कंट्रोल, पुश नेविगेशन, ऑटो रिप्लाई SMS जैसे फीचर्स भी दिए हैं।

ये भी पढ़ें:एथर रिज्टा में वॉट्सऐप, गूगल मैप, लाइव लोकेशन जैसे फीचर्स दिए; कीमत 1.10 लाख

बात करें रेंज की तो इसमें 2.9 kWh बैटरी और 3.7 kWh बैटरी पैक ऑप्शन मिलते हैं। छोटे बैटरी पैक की रेंज 123 km और बड़े बैटरी पैक की रेंज 160 km है। सभी वैरिएंट की टॉप स्पीड 80 km/h है। 2.9 kWh बैटरी पैक का चार्जिंग टाइम 6.40 घंटे हैं। जबकि, 3.7 kWh बैटरी पैक का चार्जिंग टाइम सिर्फ 4.30 घंटे हैं। इसके तीनो वैरिएंट की एक्स-शोरूम 109,999 रुपए, 124,999 रुपए और 144,999 रुपए है। रिज्टा को 7 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसमें 4 डुअल टोन कलर और 3 सिंगल टोन कलर हैं। कंपनी बैटरी और स्कूटर पर 3 साल या 30,000 km की वारंटी भी दे रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें