एथर रिज्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च; इसमें वॉट्सऐप, गूगल मैप, लाइव लोकेशन जैसे फीचर्स दिए; कीमत सिर्फ 1.10 लाख
- बेंगलुरु की कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) ने फाइनली अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर रिज्टा (Ather Rizta) लॉन्च कर दिया है। ये कंपनी का फैमिली स्कूटर है। कंपनी ने इसे दो वैरिएंट में लॉन्च किया है।
बेंगलुरु की कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) ने फाइनली अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर रिज्टा (Ather Rizta) लॉन्च कर दिया है। ये कंपनी का फैमिली स्कूटर है। कंपनी ने इसे दो वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसमें रिज्टा S और रिज्टा Z शामिल हैं। इन्हें 3 बैटरी पैक ऑप्शन में खरीद पाएंगे। इसकी इंट्रोडक्टरी प्राइस 1,09,999 रुपए है। वहीं, टॉप वैरिएंट की कीमत 1,44,999 रुपए है। ये कई शानदार फीचर्स से लैस है। खास बात ये है कि इसकी स्क्रीन पर आप वॉट्सऐप भी चला पाएंगे। एलेक्सा से भी इसकी कनेक्टिविटी मिलेगी। उम्मीद है कि ओला के साथ एक्टिवा जैसे ICE मॉडल पर भी भारी पड़ेगा।
एथर रिज्टा का डिजाइन
इसके डिजाइन की बात करें तो सामने की तरफ एप्रेन में LED लाइट सेटअप की गई है। इसके हैंडल के फ्रंट में कोई लाइट नहीं मिलती है। एप्रेन में दी गई लाइट को लेफ्ट और राइट में घुमाया गया है। इसमें LED इंडिकेटर्स दिए हैं। सामने की तरफ भी एथर की ब्रांडिग मिलती है। इसमें एक जॉयस्टिक की तरह बटन दिया है, जिसमें लेफ्ट, राइट, अप और डाउन के बटन दिए हैं। इसमें एक 7-इंच टचस्क्रीन भी मिलती है, जिसमें नेविगेशन के साथ कई स्मार्ट कनेक्टिविटी मिलती हैं। सीट के नीचे 56 लीटर का स्टोरेज बॉक्स मिलता है। अंडर स्टोरेज एक चार्जिंग पॉइंट भी दिया है। चार्जिंग पॉइंट इसके फ्रंट में ही दिया है।
बात करें पीछे के डिजाइ नकी तो इसमें एक छोटा बैक रेस्ट दिया है, जिसे एंगल से जोड़ा गया है जो खुद भी बैक रेस्ट का काम करता है। पीछे की तरफ LED DRLs जैसे लाइट दी हैं, जो स्कूटर की तीन दिशाओं में फैली है। इसकी नीचे कंपनी का नाम लिखा है। स्कूटर के फ्रंट व्हील पर डिस्क ब्रेक भी दिया है। इसकी सीट पर दो लोग बैठे हैं जिसके बाद भी पीछे स्पेस नजर आ रहा है। इसमें पीछे बैठने वाले के लिए बॉडी में ही फुटरेस्ट दिया गया है। सामने की तरफ टेलिस्कोपिक सस्पेंशन मिलेगा। इसमें एक इमरजेंसी लाइट भी दी है, जो अचाकन ब्रेक लगाने पर तेजी से ब्लिंक करती है।
एथर रिज्टा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
इस स्कूटर में आपको रिवर्स मोड मिलता है, जिससे इसे बैक करने में आसानी हो जाती है। स्कूटर के टायर्स को स्किड कंट्रोल के हिसाब से डिजाइन किया गया है। स्कूटर की मदद से आप किसी दूसरे स्मार्टफोन पर अपनी लाइव लोकेशन भी शेयर सकते हैं। इसमें एंटी थेप्ट फीचर भी दिया है। स्कूटर का पार्किंग एरियार में फोन की मदद से ढूंढ पाएंगे। इसमें फॉल सेफ्टी फीचर भी दिया है। यानी कभी स्कूटर राइडिंग के दौरान गिरता है तब इसकी मोटर ऑटोमैटिक बंद हो जाएगी। खास बात ये है कि इसमें गूगल मैप मिल जाता है। इसमें कॉल और म्यूजिक कंट्रोल, पुश नेविगेशन, ऑटो रिप्लाई SMS जैसे फीचर्स भी दिए हैं।
बात करें रेंज की तो इसमें 2.9 kWh बैटरी और 3.7 kWh बैटरी पैक ऑप्शन मिलते हैं। छोटे बैटरी पैक की रेंज 123 km और बड़े बैटरी पैक की रेंज 160 km है। सभी वैरिएंट की टॉप स्पीड 80 km/h है। 2.9 kWh बैटरी पैक का चार्जिंग टाइम 6.40 घंटे हैं। जबकि, 3.7 kWh बैटरी पैक का चार्जिंग टाइम सिर्फ 4.30 घंटे हैं। इसके तीनो वैरिएंट की एक्स-शोरूम 109,999 रुपए, 124,999 रुपए और 144,999 रुपए है। रिज्टा को 7 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसमें 4 डुअल टोन कलर और 3 सिंगल टोन कलर हैं। कंपनी बैटरी और स्कूटर पर 3 साल या 30,000 km की वारंटी भी दे रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।